28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया : शराब के साथ डीडब्ल्यूओ व बैंक मैनेजर गिरफ्तार

जिला कल्याण पदाधिकारी के सरकारी वाहन से लायी जा रही थी शराब दोनों अधिकारियों के साथ दो अन्य भी पकड़ाये जांच में हुई शराब पीने की पुष्टि, भेजे गये जेल पूर्णिया : वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने रविवार की देर शाम जिला कल्याण पदाधिकारी (डीडब्ल्यूओ) के सरकारी वाहन से 15 बोतल विदेशी शराब बरामद […]

जिला कल्याण पदाधिकारी के सरकारी वाहन से लायी जा रही थी शराब
दोनों अधिकारियों के साथ दो अन्य भी पकड़ाये
जांच में हुई शराब पीने की पुष्टि, भेजे गये जेल
पूर्णिया : वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने रविवार की देर शाम जिला कल्याण पदाधिकारी (डीडब्ल्यूओ) के सरकारी वाहन से 15 बोतल विदेशी शराब बरामद की.
वाहन में जिला कल्याण पदाधिकारी (डीडब्ल्यूओ) राजेश कुमार वर्मा, पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर आनंद कुमार झा, जिला कल्याण पदाधिकारी कार्यालय के लिपिक कुमार कौशल व रेलवे के ठेकेदार सुजीत कुमार श्रीवास्तव बैठे थे. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चारों लोगों की मेडिकल जांच करायी, जिसमें जिला कल्याण पदाधिकारी के नशे में होने की पुष्टि हुई.
सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया. पुलिस ने सरकारी वाहन को जब्त कर लिया है. जिला कल्याण पदाधिकारी मुंगेर के करियप्पा लेन के हैं. बैंक मैनेजर, जिला कल्याण पदाधिकारी कार्यालय के लिपिक व रेलवे ठेकेदार सुजीत कुमार श्रीवास्तव कटिहार के हैं.
थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दालकोला की ओर से एक सफेद रंग की स्काॅर्पियो से शराब पूर्णिया लायी जा रही है. इसके बाद स्काॅर्पियो की तलाशी ली गयी, जिसमें 15 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. चारों की मेडिकल जांच में सिर्फ जिला कल्याण पदाधिकारी के शरीर में शराब की मात्रा पायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें