22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका छात्रावास में फैला डायरिया, छात्राएं बीमार

मोकामा: राजकीय पिछड़ा वर्ग आवासीय बालिका उच्च विद्यालय की कुछ छात्राएं शुक्रवार को डायरिया की शिकार हो गयी. आवासीय विद्यालय में डायरिया फैल जाने से हड़कंप मच गया है. हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करनेवाली छात्राएं एक-एक कर बीमार पड़ने लगीं. छात्राएं बेहोश भी हो गयीं. गंभीर रूप से पीड़ित छात्राओं का इलाज के लिए […]

मोकामा: राजकीय पिछड़ा वर्ग आवासीय बालिका उच्च विद्यालय की कुछ छात्राएं शुक्रवार को डायरिया की शिकार हो गयी. आवासीय विद्यालय में डायरिया फैल जाने से हड़कंप मच गया है. हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करनेवाली छात्राएं एक-एक कर बीमार पड़ने लगीं. छात्राएं बेहोश भी हो गयीं.

गंभीर रूप से पीड़ित छात्राओं का इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. बीमार छात्राओं का उपचार किया गया. उपचार के बाद छात्राओं की तबीयत में सुधार आने लगा है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक तीन-चार शिक्षिकाओं को लेकर पूरे समय इलाज कराते रहे.

रेफरल अस्पताल में इलाज करानेवाली छात्राओं में बेलछी प्रखंड की 11वीं कक्षा की छात्राएं रंजनी व अंजनी, घोसवरी की जयरानी और पटना के अशोक नगर की सिल्लू शामिल है. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि इनके अलावा कुछ और छात्राओं की तबीयत खराब हुई है, जिनका इलाज विद्यालय में किया गया.

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार ने बताया कि इलाज के बाद सभी लड़कियों की हालत स्थिर है. गौरतलब है कि राजकीय पिछड़ा वर्ग बालिका उच्च विद्यालय में हॉस्टल में रह कर छात्राएं पढ़ाई करती हैं. मोकामा सरमेरा रोड में स्थित इस विद्यालय में 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की व्यवस्था है. शुक्रवार को अचानक लड़कियों की हालत खराब होने से विद्यालय प्रबंधन सकते में आ गया. लड़कियों की हालत सुधरने के बाद विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने राहत की सांस ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें