गढ़पुरा (बेगूसराय). अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात डंडे व ईंट से पीटकर गढ़पुरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी चंद्रदेव पासवान (70 वर्ष) व उनकी पत्नी यशोदा देवी (65 वर्ष) की हत्या कर दी. चंद्रदेव गांव से दूर बहियार स्थित बांसवाड़ी में बने डेरा पर रहकर मवेशी पालन व खेत की रखवाली करते थे. हर दिन की तरह उनका पौत्र व अभिषेक शनिवार की अहले सुबह वहां पहुंचा तो वारदात का पता चला. वह भागते-भागते घर पहुंचा और घटना की सूचना परिजनों को दी.
इसके बाद परिवार के सदस्य व अन्य लोग वहां पहुंचे और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. पुलिस इस मामले को किसी रंजिश के तहत अंजाम देने की बात मान रही है.
इधर, हत्या से आक्रोशित लोगों ने गढ़पुरा-हसनपुर मुख्य पथ को सुबह 7:30 बजे के लगभग जाम कर दिया. इबताया जाता है कि चंद्रदेव घर के निकट ही गढ़पुरा-हसनपुर रोड के किनारे स्थित हनुमान मंदिर का पुजारी भी था.
