फुलवारीशरीफ: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब तक नेता भरोसेमंद नहीं होगा, तब तक मुल्क मजबूत नहीं होगा. आज प्रचार-प्रसार में पैसे पानी की तरह बहाये जा रहे हैं. यह समझने की बात है कि सरकार बनने के बाद यही पैसे गरीबों से वसूले जायेंगे. फुलवारीशरीफ के ईसापुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने गुजरात से लेकर भागलपुर दंगे तक की चर्चा की और इनके दोषियों पर जमकर भड़ास निकाली.
उन्होंने कहा कि मुसलमानों की बदहाली सच्चर कमेटी की रिपोर्ट से स्पष्ट होती है. फिर भी केंद्र सरकार ने मुसलमानों के हक के लिए कुछ नहीं किया. देश में महंगाई व बेरोजगारी की समस्या मुंह बाये खड़ी है, लेकिन इस पर किसी तरह की बहस करने को कोई तैयार नहीं है.
विज्ञापन से नहीं वोट मिलनेवाला : बेलछी प्रखंड के सिकंदरा उच्च विद्यालय में मुंगेर के जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन ंिसह उर्फ ललन सिंह के पक्ष में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विज्ञापन के जरिये भाजपा द्वारा राजनीतिक माहौल तैयार किया जा रहा है. इससे बिहार में उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिल पायेगी. राज्य के लोग इस बात को जान चुके हैं कि उनके विकास को लेकर जदयू द्वारा दिल्ली तक संघर्ष किया जा चुका है. गुजरात में जब बुनियादी सुविधाएं लोगों को नहीं मिल पायी हैं, तो देश में विकास कैसे होगा. उन्होंने कहा कि राज्य में नागरिक विकास के साथ कानून का राज कायम किया गया है. एक समय था, जब पोल दिखते थे, लेकिन उस पर तार नहीं नजर आते थे. आज स्थिति बदल गयी है. बिजली आपूर्ति के लिए पावर ग्रिड व विद्युत उपकेंद्रों की स्थापना की जा रही है. अब बाढ़ एनटीपीसी के जरिये बिजली भी बिहार को मिलेगी. टाल के वीरान क्षेत्र में आज विकास नजर आ रहा है. स्थानीय विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू द्वारा असहयोग करने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी मां के समान होती है. पार्टी अगर सम्मान देती है, तो उसके प्रति निष्ठा भी रखनी जरूरी है. उनकी नाराजगी गैरवाजिब है.
विशेष दर्जा मिला, तो दूर होगी बेरोजगारी
दनियावां में पटना साहिब लोकसभा के जदयू उम्मीदवार डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष राज्य को दर्जा मिलते ही बिहार में उद्योग लगने लगेगा, जिससे बिहार की बेरोजगारी दूर होगी. उन्होंने कहा कि जबसे मुङो बिहार की गद्दी मिली है, हमने हमेशा बिहार के विकास के बारे में कार्य किया. सड़क, बिजली, स्वास्थ्य व शिक्षा में सबसे ज्यादा काम किया. अब 250 आबादीवाले गांवों में सड़क-बिजली पहुंचानी है. अब तक 20 हजार गांवों में बिजली पहुंच चुकी है. मुङो सत्ता में आने से पहले मात्र 700 मेगावाट बिजली सिर्फ शहरी क्षेत्र को मिलती थी. अब 2400 मेगावाट बिजली मिल रही है.