22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण में धांधली, तीन इंजीनियर सस्पेंड

गोपालगंज. सड़क निर्माण में धांधली और अनियमितता को सत्य पाते हुए ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने मंगलवार को गोपालगंज ग्रामीण कार्य विभाग डिवीजन-दो के कार्यपालक अभियंता रघुनंदन प्रसाद, सहायक अभियंता विजय कुमार पांडेय व कनीय अभियंता पवन कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया है. इन पर विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है. […]

गोपालगंज. सड़क निर्माण में धांधली और अनियमितता को सत्य पाते हुए ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने मंगलवार को गोपालगंज ग्रामीण कार्य विभाग डिवीजन-दो के कार्यपालक अभियंता रघुनंदन प्रसाद, सहायक अभियंता विजय कुमार पांडेय व कनीय अभियंता पवन कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया है. इन पर विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार, बरौली प्रखंड के फुटानीगंज से पिपरा पथ के निर्माण में व्यापक धांधली की गयी थी. इसकी शिकायत ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार को मिली थी.
इसके बाद अधीक्षण अभियंता की टीम ने अगस्त में निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की, जिसमें बड़े पैमाने पर धांधली और अनियमितता पायी गयी. जांच टीम द्वारा विभाग को रिपोर्ट सौंपने के बाद विभाग ने तीनों इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है. रघुनंदन प्रसाद का तबादला 30 जून को सासाराम हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें