त्रिवेणीगंज (सुपौल) : प्रखंड क्षेत्र के थलहागढ़िया दक्षिण पंचायत के कुपड़िया गांव स्थित वार्ड नंबर दो राम टोला में गुरुवार को चूल्हे से निकली चिनगारी से एक दर्जन घर जल गया. इस अगलगी की घटना में एक बकरी की झुलस कर मौत हो गयी, जबकि नकदी, साइकिल, अनाज, बरतन सहित सभी आवश्यक कागजात जल कर नष्ट हो गये. अग्निशामक दस्ता को आग बुझाने के लिए घटना स्थल तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बावजूद दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच सकी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका.
जानकारी के अनुसार कुपड़िया स्थित वार्ड नंबर दो में बहुसंख्यक आबादी महादलित की है. घटना के समय दिन में गांव के अधिकांश लोग काम करने गये हुए थे. लोगों ने बताया कि युगेश्वर राम के घर से उठी चिनगारी ने दर्जनों घर को जला दिया. पीड़ित परिवारों में युगेश्वर राम, अनमोल राम, सरयुग राम, उपेंद्र राम, मंगल राम, मरर राम, अलमोल राम आदि शामिल हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी अरविंद कुमार मिश्र, प्रभारी अंचल निरीक्षक राज कुमार झा, सअनि सतेंद्र चौधरी, राजस्व कर्मचारी उपेंद्र भगत घटना स्थल पर पहुंचे व घटना का जायजा लिया. सीओ ने कहा कि पीड़ित परिवारों को आपदा नियम के तहत राहत मुहैया कराया जायेगा. सीओ के द्वारा तत्काल 47 सौ रुपये प्रति पीड़ित देने का आदेश राजस्व कर्मचारी को दिया गया.