पटना : शिवपुरी में बुजुर्ग महिला की मर्डर मिस्ट्री अगले चौबीस घंटे में सुलझ सकती है. पुलिस को इस हत्याकांड के अनुसंधान में लीड मिली है. पुलिस सूत्रों कि मानें तो जांच टीम हत्यारों के बेहद करीब है. पुलिस ने मृतका के दूर के रिश्ते में लगने वाले भतीजे बबलू से भी पूछताछ किया है.
पुलिस की जांच में लूट की भी पुष्टि हुई है, मृतका के मकान से कुछ सामान गायब हैं लेकिन लूट को हत्या की वजह नहीं मानी जा रही है. पुलिस का मानना है कि हत्या से पहले सात दिनों के लिए आशा देवी पटना सिटी अपने रिश्तेदार के यहां गयी थी पर उस बीच कुछ नहीं हुआ. पुलिस हत्या के पीछे कुछ और ही मामला मान रही है. हां, एक चीज लगभग साफ हो गयी है कि इस हत्याकांड में मृतका के करीबी जरूर शामिल हैं.
सीसीटीवी फुटेज की चल रही है छानबीन : शिवपुरी में आशा देवी की हत्या के बाद पुलिस कई स्तर पर छानबीन कर रही है. जिस मकान में हत्या हुई है वहां से लेकर पटना जंकशन पर लगे सीसीटीवी के फुटेज को पुलिस ने खंगाला है. हत्या के बाद जिस समय हत्यारों ने फोन किया था, उसकी टाइमिंग मोबाइल फोन से निकाल कर टावर लोकेशन के हिसाब से सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस को कुछ संदिग्ध फुटेज भी मिले हैं जिसके आधार पर केस के जल्द डिटेक्शन होने की संभावना है.
क्या है यह मामला
10 सितंबर को दिन में शिवपुरी में आशा देवी की धारदार हथियार से हत्या की गयी थी. हत्या के बाद हत्यारों ने उनके मोबाइल फोन से उनके रेंटर शुभम काे सूचना दिया था. हत्यारों ने आशा देवी के कमरे में जाकर देखने को बोला था, यह बताया था कि वह सीढ़ी से गिर गयी हैं. लेकिन जब सब लोग कमरे में जाकर देखे तो आशा देवी मृत हालत में पड़ी थी.