24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढुलमुल नीति से नहीं चलता देश : लालू

लखीसराय : यह चुनाव असाधारण परिस्थिति में हो रहा है. फैसला आपके हाथ में है कि देश टूटेगा या बचेगा. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद स्थानीय केआरके मैदान में संप्रग गंठबंधन के प्रत्याशी प्रगति मेहता के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने राजद प्रत्याशी को वोट देने के साथ ही सांप्रदायिक […]

लखीसराय : यह चुनाव असाधारण परिस्थिति में हो रहा है. फैसला आपके हाथ में है कि देश टूटेगा या बचेगा. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद स्थानीय केआरके मैदान में संप्रग गंठबंधन के प्रत्याशी प्रगति मेहता के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने राजद प्रत्याशी को वोट देने के साथ ही सांप्रदायिक ताकतों से बचने की नसीहत दी. भाषण के दौरान विरोधी खेमे के नेता उनके निशाने पर रहे.

नीतीश अब कर रहे हैं विरोध : उन्होंने कहा, मोदी अपना पाप धोने के लिए काशी आये हैं. लेकिन गुजरात में उन्होंने जितना पाप किया है, वह धुलने वाला नहीं है. पिछले 10 वर्षो में भाजपा व जदयू ने पासवान जाति के भाइयों का क्या हाल किया यह जगजाहिर है. नीतीश लोकसभा चुनाव के लिए गंठबंधन बनने के पूर्व लगातार कांग्रेस के संपर्क में रहे. अब विरोध कर रहे हैं. वे सांप्रदायिक ताकतों की गोद में बैठ कर सामाजिक न्याय को ठेंगा दिखाते रहे. लेकिन तलाक के साथ जदयू का बीजेपी से हुआ लव मैरज अब टूट चुका है.

गरीबों के बने रहे हितैषी

उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा सांप्रदायिक ताकतों की छाती पर मूंग दलने का काम किया. गरीबों के हितैषी बने रहे. उन्हें मानसिक आजादी दी. अतिपिछड़े व पिछड़े जाति के लोगों के हक के लिए काम किया. राजद के शासनकाल में गरीब निर्भीक होकर कार्यालय में अपना काम कराते थे. कार्यालय में उन्हें कुरसी मिलती थी, लेकिन आज स्थिति काफी बदल गयी है. रसूखदार लोग पुलिस को सलामी देते हैं. पदाधिकारी लालू राज का हवाला देते हुए गरीबों को डांट डपट करते हैं. बिना नजराना दिये कार्यालयों में कोई काम नहीं होता है.

लालू ने गरीबों को दी इज्जत

उन्होंने राजद प्रत्याशी प्रगति मेहता के पक्ष में लालटेन चुनाव चिह्न् पर बटन दबा कर वोट डालने की अपील की. राजद प्रत्याशी मेहता ने कहा कि नीतीश सरकार के विकास का दावा खोखला है. लखीसराय में बाइपास सड़क की स्थिति विकास के दावे का पोल खोल रहा है. लालू जी ने गरीब को इज्जत दी. आप सांप्रदायिक ताकतों से देश को बचायें. उनसे सावधान रहें. सभा की अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष सह सूर्यगढ़ा के पूर्व विधायक प्रह्वाद यादव ने की. मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रो सुनील कुमार, राजद नेता महेंद्र विद्यार्थी, विजय कुमार विजय, नजमूल हसन, डॉ एजाज अहमद, सकलदेव यादव, किशोरी महतो ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें