औरंगाबाद/गया : मतदान से पूर्व औरंगाबाद व गया के नक्सलग्रस्त इलाकों में बम मिलने का सिलसिला जारी है. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने मंगलवार को औरंगाबाद के देव थाने के एरौरा मोड़ व बूथ बनाये गये भटकुर मध्य विद्यालय के प्रांगण से छह केन बम बरामद किये. एरौरा मोड़ पर सड़क की दोनों तरफ मिले चार बमों में तीन को बम निरोधक दस्ते ने विस्फोट करा कर निष्क्रिय किया. एक बम नकली निकला. उधर, भटकुर मध्य विद्यालय प्रांगण से मिले दोनों बम भी निष्क्रिय कर दिये गये.
बमों को निष्क्रिय करने की कार्रवाई बुधवार की सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक चली. उधर, गया जिले के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के बांकेबाजार व डुमरिया से पुलिस ने बुधवार को भी 10-10 किलो की आठ बारूदी सुरंगें (आइइडी-इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद कीं. सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते ने तीन आइइडी में डेटोनेटर लगा कर और पांच को गोली मार कर नष्ट किया.