पटना: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में गुरुवार को बिहार के छह संसदीय क्षेत्रों में होने वाले मतदान के दौरान हवाई गश्ती के लिए हेलीकाप्टर के इस्तेमाल में बिहार और झारखंड एक-दूसरे का सहयोग करेंगे.अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि मतदान के दौरान हवाई गश्ती के लिए बिहार को भारतीय वायु सेना का तीन हेलीकाप्टर तथा झारखंड को आठ हेलीकाप्टर उपलब्ध कराया गया है.
उन्होंने बताया कि बिना किसी बाधा के चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए इन दोनों राज्यों के मुख्य निर्वाची पदाधिकारी ने एक-दूसरे को सहयोग करने का निर्णय लिया है. लक्ष्मणन ने बताया कि चिकित्सकीय आपात स्थिति के लिए अपोलो अस्पताल का एक एयर एंबुलेंस पटना हवाई अड्डा पर मौजूद रहेगा. किसी अप्रिय घटना के लिए राजधानी पटना के सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है.
माओवादियों के मतदान बहिष्कार की घोषणा तथा गत 07 अप्रैल को उनके द्वारा लगाए गए आईईडी के विस्फोट में औरंगाबाद जिला में सीआरपीएफ के एक डिप्टी कमांडेंट सहित तीन जवानों के शहीद होने और 8 अन्य के घायल हो जाने के मद्देनजर नक्सल प्रभावित छह संसदीय क्षेत्रों सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढाकर करीब 53 हजार कर दिया गया है.