Advertisement
सीवान : सेप्टिक टैंक की सेंटरिंग खोलने गये थे 4 मजदूर, दम घुटने लगा, हुई मौत
सीवान : शहर के नयी बस्ती महादेवा मोहल्ले में शनिवार की दोपहर एक निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से चार मजदूरों की मौत हो गयी.चारों मजदूर सेंटरिंग खोलने के लिए टैंक के अंदर घुसे थे. जेसीबी से टैंक को तोड़कर चारों शवों को बाहर निकाला गया. मृत मजदूरों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहीद्दीपुर […]
सीवान : शहर के नयी बस्ती महादेवा मोहल्ले में शनिवार की दोपहर एक निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से चार मजदूरों की मौत हो गयी.चारों मजदूर सेंटरिंग खोलने के लिए टैंक के अंदर घुसे थे. जेसीबी से टैंक को तोड़कर चारों शवों को बाहर निकाला गया. मृत मजदूरों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहीद्दीपुर का सेंटरिंग ठेकेदार डब्ल्यू कुमार (30 वर्ष), भरत राम (28 वर्ष), हलचल राम (27 वर्ष) व महादेवा ओपी के गोपालापुर का अरमान खान (23 वर्ष) शामिल हैं. बताया जाता है कि एक निर्माणाधीन मकान में सेप्टिक टैंक बनाया जा रहा था. शनिवार की दोपहर में सेंटरिंग खोलने के लिए भरत और हलचल टैंक के अंदर घुसे.
उनके चिल्लाने की अावाज पर ठेकेदार डब्ल्यू भी उन्हें बचाने के लिए टैंक के अंदर घुस गया. फिर बगल के एक अन्य मकान में मजदूरी कर रहा अरमान भी टैंक में उतर गया. वहां चारों बेहोश हो गये. घटनाके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. मौके पर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.
लोगों ने टैंक के अंदर घुसने का प्रयास किया, लेकिन गैस के कारण अंदर नहीं जा सके. इसके बाद टैंक को तोड़ने के लिए मजदूरों को लगाया गया. नगर पर्षद की जेसीबी से टैंक के अगले हिस्से और ढक्कन को तोड़कर करीब दो घंटे से अधिक समय के बाद चारों मजदूरों को बारी-बारी से निकाल कर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. वहां चिकित्सकों ने चारोंको मृत घोषित कर दिया.
एक-एक कर चारों उतरे और फंस गये
सेंटरिंग खोलने के लिए सेप्टिक टैंक के एक होल से भरत व हलचल नीचे उतरे. उनके चिल्लाने की आवाज आयी, तो सहायता के लिए ठेकेदार डब्ल्यू राम टैंक में उतर गया. आवाज सुनकर करीब 100 मीटर की दूरी पर एक अन्य मकान निर्माण में मजदूरी कर रहा अरमान दौड़कर पहुंचा और वह भी उन्हें बचाने के लिए टैंक में उतर गया. इसके बाद चारों टैंक में फंस गये और दम घुटने से जान चली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement