एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि 31 जनवरी, 2017 को नौबतपुर में 385 कार्टन शराब के साथ धीरज सिंह को गिरफ्तार किया गया था. उसमें संजय सिंह का भी नाम आया था. तभी से इसकी तलाश चल रही थी.
Advertisement
पांडव सेना का सरगना संजय लूट में नहीं, शराब सप्लाई में गिरफ्तार
पटना. पिछले दो दशक से आतंक का पर्याय बन चुके पांडव सेना के सरगना संजय सिंह को पुलिस ने 45 लाख लूटकांड में गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी राजधानी में शराब की सप्लाई कराने के आरोप में हुई है. उसे पत्रकार नगर इलाके से पकड़ा गया है. उसके पास […]
पटना. पिछले दो दशक से आतंक का पर्याय बन चुके पांडव सेना के सरगना संजय सिंह को पुलिस ने 45 लाख लूटकांड में गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी राजधानी में शराब की सप्लाई कराने के आरोप में हुई है. उसे पत्रकार नगर इलाके से पकड़ा गया है. उसके पास से तीन बोतल अंग्रेजी शराब भी बरामद की गयी है.
संजय सिंह का आपराधिक इतिहास
रवींद्र सिंह, जानीपुर हत्याकांड, अजय सिंह समेत कई हत्याकांड में संजय सिंह नामजद अभियुक्त है. इसके अलावा धनरूआ में पांच केस दर्ज हैं. ज्यादातर मामले आर्म्स एक्ट के हैं. पुनपुन में दो केस दर्ज हैं. मसौढ़ी में दो केस दर्ज हैं. वहीं, एसकेपुरी, बिहटा और नौबतपुर में एक-एक केस दर्ज है. इसमें हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, अपहरण के केस शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement