जानकारी के अनुसार दो माह पूर्व गांव के ही एक महिला को शिवचक निवासी संजय कुमार बाइक पर लेकर फतुहा से गांव लेकर आया था. तब उक्त महिला ने संजय पर जबरन बाइक पर बैठा कर ले जाने का मुकदमा फतुहा थाने में किया था. इसके बाद से संजय गांव छोड़ कर फरार था. गुरुवार को संजय घर आया, तो दोनों पक्षों में मारपीट और गोलीबारी हुई, जिसमें संजय कुमार और उसकी मां देवंती देवी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए फतुहा पीएचसी में भर्ती कराया गया है.
इस मामले में रामराज्य सिंह, ओपेन प्रसाद, सुरेश प्रसाद, धर्मेंद्र प्रसाद, बृजनंदन प्रसाद, चंदन कुमार व पंकज कुमार पर नामजद और आधा दर्जन अज्ञात पर मारपीट और गोलीबारी किये जाने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.