रोते हुए किसान बृजेश्वर शर्मा और उनकी पत्नी से सियामणि देवी ने बताया कि उनका एक ही बेटा है. बेटे की शादी के बाद कुछ वर्षों तक तो घर में सब कुछ ठीक चला, लेकिन जब हम लोग वृद्ध होते गये, तो बेटे और बहू द्वारा हर रोज दुर्व्यवहार किया जाता है. कभी-कभी घर में इतना क्लेश बढ़ जाता है कि बहू द्वारा कई दिनों तक भोजन-पानी बंद कर दिया जाता है.
वृद्ध मां- बाप जब इस बात को लेकर बेटे को बताते हैं तो वह भी दुर्व्यवहार कर अपनी पत्नी को सही ठहराता है और फिर खाना-पीना बंद कर दिया जाता है. वृद्ध दंपति बताते हैं कि जब इसकी शिकायत किसी गांववाले से करते हैं, तो दोनों गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. इस संबंध में जानीपुर थानेदार मोहन प्रसाद ने बताया कि उन्हें ऐसी शिकायत नहीं मिली है जब शिकायत मिलेगी, तो पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करेगी.