उन्हें कितनी गोली लगी है, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. इस घटना में उनके पूर्व के परिचित कुणाल शर्मा का नाम सामने आया है, जो फिलहाल फरार है. दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलने पर सदर डीएसपी सुशांत सरोज, पत्रकार नगर थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिन्हा दल-बल के साथ अस्पताल में पहुंचे और घटना के संबंध में पूछताछ की. घटनास्थल का भी मुआयना किया.
Advertisement
वारदात: पत्रकार नगर थाना क्षेत्र की घटना, परिजनों ने कहा- मामला रंगदारी का,कोचिंग संचालक को गोली मारी
पटना : पत्रकार नगर थाने के डॉक्टर्स कॉलोनी में सरेशाम छह बजे ज्ञानम एकेडमी कोचिंग संचालक दुर्गेश शर्मा को अपराधियों ने गोली मार दी है. गोली उनकी जांघ में लगी और आनन-फान में मलाही पकड़ी स्थित एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है. प्रत्यक्षदर्शियों के […]
पटना : पत्रकार नगर थाने के डॉक्टर्स कॉलोनी में सरेशाम छह बजे ज्ञानम एकेडमी कोचिंग संचालक दुर्गेश शर्मा को अपराधियों ने गोली मार दी है. गोली उनकी जांघ में लगी और आनन-फान में मलाही पकड़ी स्थित एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन गोली फायर की गयी थी.
कुणाल शर्मा के खिलाफ बयान : घटनास्थल पर दो होमगार्ड के जवानों को तैनात कर दिया गया था. इस मामले में कुणाल शर्मा के खिलाफ घायल कोचिंग संचालक के परिजनों ने बयान दिया है. जिसमें उन लोगों ने पुलिस को बताया है कि कुणाल रंगदारी मांग रहा था और वह परसों भी आया था और पैसा रखने को बोल कर गया था. इसके बाद वह पैसा लेने के लिए आज आया और फिर उसे छात्रों ने पकड़ लिया. इसके बाद उसे समझा कर भेजने के क्रम में नीचे उतरे तो उन लोगों ने गोली मार दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. दुर्गेश शर्मा का मलाही पकड़ी के समीप ज्ञानम एकेडमी नाम से काेचिंग काफी समय से चल रही है. जिस भवन में यह कोचिंग है, उसमें बंधन बैंक भी है. दुर्गेश शर्मा मूल रूप से जहानाबाद के घोसी के रहने वाले हैं. अारोपित कुणाल शर्मा भी जहानाबाद का रहने वाला है. सिटी एसपी पूर्वी विशाल शर्मा ने बताया कि आपसी विवाद में कुणाल शर्मा द्वारा गोली मारने की बात सामने आयी है. रंगदारी जैसी कोई बात प्रकाश में नहीं आयी है.
कोचिंग के अंदर हुआ था विवाद : सूत्रों का कहना है कि दोनों के बीच कोचिंग के अंदर भी विवाद हुआ और फिर दोनों वहां से बाहर निकले. इसी बीच गोली मार दी गयी. पुलिस इस बात की जांच में लगी है कि कुणाल के साथ और भी लोग शामिल थे या नहीं? हालांकि घटना में तीन लोगों के शामिल होने की बात प्रकाश में आयी है. पुलिस उन लोगों को भी तलाशने में लगी है. पत्रकार नगर थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिन्हा के अनुसार कुणाल शर्मा से दुर्गेश का आपसी विवाद छह माह से चल रहा था और वह कई बार इसी सिलसिले में कोचिंग में भी आया था. मंगलवार को भी वह कोचिंग में आया था और धमकी देकर गया था. इसके साथ ही वह फिर से गुरूवार को भी कोचिंग में पहुंचा और दुर्गेश से बात की और साथ में लेकर कोचिंग से बाहर सड़क पर निकला और गोली मार कर फरार हो गया. फिलहाल कुणाल शर्मा की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
घटना को काफी भीड़-भाड़ वाले इलाके में अंजाम दिया गया. बताया जाता है कि फायरिंग की आवाज सुनकर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया था. इसके साथ ही कुछ दूरी पर ही पुलिस पोस्ट भी स्थित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement