23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर में 20 हजार घूस लेते दारोगा और जमादार गिरफ्तार

हाजीपुर/पटना : हाजीपुर सदर थाना परिसर से 20 हजार रुपये घूस लेते हुए दारोगा सुरेंद्र पांडेय व जमादार सतीश कुमार को निगरानी की टीम ने बुधवार की देर शाम को गिरफ्तार कर लिया. ये हाजीपुर थाना क्षेत्र के ही निवासी संजीव कुमार सिंह से घूस ले रहे थे. गिरफ्तारी के बाद स्थानीय स्तर पर प्रक्रियाएं […]

हाजीपुर/पटना : हाजीपुर सदर थाना परिसर से 20 हजार रुपये घूस लेते हुए दारोगा सुरेंद्र पांडेय व जमादार सतीश कुमार को निगरानी की टीम ने बुधवार की देर शाम को गिरफ्तार कर लिया.
ये हाजीपुर थाना क्षेत्र के ही निवासी संजीव कुमार सिंह से घूस ले रहे थे. गिरफ्तारी के बाद स्थानीय स्तर पर प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद देर रात टीम दोनों को पटना लेकर आयी और निगरानी ब्यूरो के जज के समक्ष पेश की, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया.
इस ट्रैप की कार्रवाई का नेतृत्व डीएसपी मुन्ना कुमार सिंह कर रहे थे. संजीव ने निगरानी से शिकायत की थी कि एसडीओ को धारा 188 के मामले में रिपोर्ट भेजनी है. इसके लिए दारोगा सुरेंद्र पांडेय घूस मांग रहे हैं, जबकि दलाली की भूमिका में जमादार सतीश कुमार हैं. जमादार ने ही इन्हें दारोगा को घूस देने के लिए कहा था और पूरे मामले को सेट किया था.
परिवादी संजीव का कहना है कि कई बार कहने के बाद भी दारोगा रिश्वत की राशि कम करने को तैयार नहीं थे. उन्होंने 20 हजार रुपये से कम लेने से साफ मना कर दिया. रिश्वत के रुपये लेने के लिए थाना परिसर में शाम को बुलाया था. दोनों पुलिस कर्मियों को सदर थाना परिसर से ही गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें