27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

124 पिस्टल, 67 मैगजीन व एक लाख रुपये बरामद

मुंगेर : मुंगेर में पकड़े गये एक हथियार तस्कर की निशानदेही पर मुंगेर पुलिस व एसटीएफ ने नौ मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया. पुलिस ने मंगलवार की सुबह हावड़ा के पोरपाइ खास गांव में छापेमारी की. वहां से 124 पिस्टल, 67 मैगजीन व एक लाख रुपये नकद बरामद किया गया. मामले में मुंगेर के दो […]

मुंगेर : मुंगेर में पकड़े गये एक हथियार तस्कर की निशानदेही पर मुंगेर पुलिस व एसटीएफ ने नौ मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया. पुलिस ने मंगलवार की सुबह हावड़ा के पोरपाइ खास गांव में छापेमारी की. वहां से 124 पिस्टल, 67 मैगजीन व एक लाख रुपये नकद बरामद किया गया. मामले में मुंगेर के दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया.

पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने पांच अप्रैल को प्रदीप सिंह नामक एक हथियार तस्कर को हथियार के साथ मुंगेर में गिरफ्तार किया. उससे जानकारी मिली की मुंगेर के कुछ युवक कोलकाता के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मिनीगन फैक्टरी का संचालन कर रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के रंगदारी सेल में कार्यरत अवर निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में मुंगेर व एसटीएफ की टीम हावड़ा गयी. सर्तकता के साथ पश्चिम बंगाल पुलिस के सहयोग से नौ मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया.

उन्होंने बताया कि हावड़ा जिले के बौरियार थाना अंतर्गत पोरपाइ खास गांव में छापेमारी कर मिनीगन फैक्टरी पकड़ा गया, जो मुंगेर के युवकों द्वारा चलाया जा रहा था. पुलिस टीम ने वहां 124 पिस्टल, 67 मैगजीन व एक लाख रुपये नकद के अतिरिक्त हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में मुंगेर के मो अफरोज आलम व मो. अख्तर रसूल को गिरफ्तार किया गया है. दोनों युवक शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटी केलावाड़ी के रहनेवाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें