Advertisement
BIHAR : ग्रामीणों ने बीडीओ को पीटा, तोड़फोड़
आक्रोश. बाढ़ राहत कार्य में अनदेखी से गुस्सा पुलिस की मौजूदगी में आक्रोशितों ने बोला हमला मरौना (सुपौल) : बाढ़ राहत कार्य में अनदेखी किये जाने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित लोगों ने सोमवार को बेलही स्थित प्रखंड कार्यालय पर हमला बोल दिया और प्रखंड कार्यालय परिसर में हंगामा किया. इसके बाद बीडीओ सुशील कुमार […]
आक्रोश. बाढ़ राहत कार्य में अनदेखी से गुस्सा
पुलिस की मौजूदगी में आक्रोशितों ने बोला हमला
मरौना (सुपौल) : बाढ़ राहत कार्य में अनदेखी किये जाने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित लोगों ने सोमवार को बेलही स्थित प्रखंड कार्यालय पर हमला बोल दिया और प्रखंड कार्यालय परिसर में हंगामा किया. इसके बाद बीडीओ सुशील कुमार के चैंबर में घुसकर तोड़फोड़ की़ लोगों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में चल रहे सभी कार्यालयों को बंद करा दिया. इसके बाद गुस्साये लोगों ने एसडीओ अरुण कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में भी बीडीओ के चैंबर के दरवाजे को तोड़ दिया और बीडीओ की पिटाई कर दी़ साथ ही कार्यालय में जम कर तोड़फोड़ की. इसके बाद पूरे प्रखंड कार्यालय परिसर पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया.
बाढ़ के बाद सर्वे में अनदेखी से नाराजगी
मरौना प्रखंड की बेलही पंचायत के लोग बाढ़ के बाद राहत व सर्वे कार्य में अनदेखी करने तथा शौचालय निर्माण के बाद मिलनेवाली राशि में बिचौलियों द्वारा एक हजार से 15 सौ रुपये की वसूली से नाराजगी थी.
आक्रोशित लोग प्रखंड कार्यालय में धरना पर बैठ गये़ इसके बाद लोगों ने बीडीओ से अपनी बात रखी. वहां मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि एसडीओ व बीडीओ ने तल्खी से बात की. बीडीओ ने कहा कि जिनका घर पानी में नहीं बहा है, वे भी धरना देने आ गये हैं. इसके बाद लोग उग्र हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement