Advertisement
ट्रेन के शौचालय से मिली देसी-विदेशी शराब
पटना : हावड़ा से पटना होते हुए जम्मूतवी जानेवाली हिमगिरी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-चार के शौचालय की छत में शराब छिपाया गया था और तस्कर कहीं और बैठा था. शौचालय में देसी-विदेशी शराब होने की वजह से कोच में बदबू आ रही थी. इसी दौरान आरपीएफएस स्कॉट टीम कोच से गुजर रही थी, उन्हें […]
पटना : हावड़ा से पटना होते हुए जम्मूतवी जानेवाली हिमगिरी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-चार के शौचालय की छत में शराब छिपाया गया था और तस्कर कहीं और बैठा था. शौचालय में देसी-विदेशी शराब होने की वजह से कोच में बदबू आ रही थी. इसी दौरान आरपीएफएस स्कॉट टीम कोच से गुजर रही थी, उन्हें भी शराब की बदबू मिली. इससे आरपीएफएस की टीम ने कोच में चेकिंग शुरू कर दी. स्कॉट टीम कोच के एक-एक सीट के नीचे बैग को देखने लगी, लेकिन शराब से भरा बैग बरामद नहीं किया गया. फिर आरपीएफएस केा एक जवान ने शौचालय खोला, तो एक बैग बरामद किया गया.
साथ ही शौचालय की छत में विदेशी शराब की बोतल मिली. जंकशन आरपीएफ इंस्पेक्टर वीएन कुमार ने बताया कि 440 देसी शराब की पाउच के साथ नौ बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी, लेकिन तस्कर नहीं पकड़ा गया. कागजी प्रक्रिया पूरा कर आगे की कार्रवाई को लेकर बरामद शराब को जीआरपी को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement