पटना: चुनाव आयोग ने पूर्णिया, सुपौल व समस्तीपुर के जिलाधिकारी को भी हटाने का आदेश दिया है. आयोग ने दरभंगा व भोजपुर के एसपी को भी हटाने का आदेश दिया है. पटना के ट्रैफिक एसपी राजेश मिश्र को दरभंगा का नया एसपी नियुक्त करने का आदेश दिया गया है.
आयोग के निर्देश पर साउथ बिहार पावर होल्डिंग कंपनी के एमडी संजय अग्रवाल पूर्णिया के नये डीएम होंगे. सुपौल में आदेश तितिरमारे नये जिलाधिकारी बनाये गये हैं. वे जीविका में पदस्थापित थे. कृषि विभाग के निदेशक अजय यादव समस्तीपुर के जिलाधिकारी बनाये गये हैं.
चुनाव आयोग के निर्देश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी करेगा. आयोग को सुपौल के जिलाधिकारी लक्ष्मी प्रसाद चौहान और पूर्णिया के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को हटाने के लिए भाजपा ने शिकायत की थी.आयोग के निर्देश पर सरकार ने जांच के आदेश दिये थे. जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आयोग ने यह निर्देश दिया है. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय वी नायक ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हटाये गये अधिकारियों को पदस्थापित करने की जिम्मेवारी सरकार की है. आयोग ने नये अधिकारियों की पदस्थापना का निर्देश सरकार को दिया है.
शशिशेखर शर्मा को नयी जिम्मेवारी
राज्य सरकार ने दो आइएएस समेत बिहार प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारियों को नयी जिम्मेवारी दी है. सामान्य प्रशासन विभाग से सोमवार को देर रात जारी अधिसूचना के अनुसार पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे शशि शेखर शर्मा को अपर सदस्य राजस्व पर्षद के पद पर पदस्थापित किया गया है. नवनियुक्त आइएएस राजेश्वर प्रसाद को नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग में निदेशक बनाया गया है. उन्हें अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार कौशल विकास मिशन की जिम्मेवारी दी गयी है. बिहार लोक सेवा आयोग के ओएसडी संजय कुमार को बेगूसराय में डीसीएलआर, राज्य खाद्य निगम के ओएसडी अरविंद कुमार को गोपालगंज में डीसीएलआर, आपदा के ओएसडी रवींद्र कुमार को उदाकिशुनगंज में डीसीएलआर, एसएफसी के ओएसडी निरोज भगत को हवेली खड़गपुर में डीसीएलआर, उदाकिशनगंज के डीसीएलआर राजेश कुमार गुप्ता को ओएसडी आपदा, पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे मुकेश कुमार और हवेली खड़गपुर के डीसीएलआर गोपाल प्रसाद को राज्य खाद्य निगम का ओएसडी बनाया गया है.