21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 देसी बम सहित आठ गिरफ्तार

पांच देसी व एक सेमी पिस्टल के साथ 13 कारतूस बरामद किशनगंज : किशनगंज पुलिस ने हथियार के साथ आठ युवकों को गिरफ्तार किया है. लोकसभा चुनाव से पहले जिले में बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से आये आठों युवक शहर पहुंचे थे. पुलिस ने युवकों को रविवार देर शाम गिरफ्तारी की है. […]

पांच देसी व एक सेमी पिस्टल के साथ 13 कारतूस बरामद

किशनगंज : किशनगंज पुलिस ने हथियार के साथ आठ युवकों को गिरफ्तार किया है. लोकसभा चुनाव से पहले जिले में बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से आये आठों युवक शहर पहुंचे थे. पुलिस ने युवकों को रविवार देर शाम गिरफ्तारी की है. खगड़ा हटिया के समीप गिरफ्तार युवकों से 25 देसी बम, 5 देसी पिस्टल, एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल व 13 जिंदा कारतूस बरामद किया है.

आरोपी युवकों में सात पूर्णिया व एक कटिहार जिले का रहने वाला है. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने सोमवार को संवाददाताओं को दी.

चेकिंग अभियान में पकड़ाये युवक : एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी युवक खगड़ा हाट में थोक विक्रेता के घर डकैती करने की नीयत से भाड़े की बोलेरो से पहुंचे थे. इस दौरान एसडीपीओ मो कासीम, सदर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने वाहन चेकिंग के लिए उन्हें रोकना चाहा, लेकिन वे तेजी से भागने लगे. पुलिस ने बोलेरो का पीछा कर सभी को धर दबोचा. पूछताछ में युवकों ने हाल में हुए विशनपुर डकैती और पूर्णिया, अररिया व कटिहार जिले में घटित अपराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता को स्वीकार की है.

श्री कुमार ने बताया कि तलाशी में आरोपी युवकों से 25 देसी बम, 5 देसी पिस्टल, एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस, 100 ग्राम कुड विस्फोटक, 6 मोबाइल फोन व एक बोलेरो जब्त की है. गिरफ्तार युवकों में महबूब आलम, पिता-एहसान बख्श साकिन नेउरी थाना-अनगढ़ वर्तमान में साकिन शहरिया, थाना रौटा, संजय सदा पिता-भट्ठा सदा साकिन टिक्कर, सुशील राम पिता-रामेश्वर राम साकिन कलकटिया, नाहिद उर्फ अब्दुल पिता – अलीमुद्दीन साकिन इस्मल सभी थाना अनगढ़, सखी लाल पिता-थोथू लाल साकिन कोचगढ़, थाना रौटा, मो एकलाख पिता सफीउर रहमान साकिन गडैरा थाना अमौर, इमरान आलम पिता-हबीर्रहमान साकिन सुगवा महानंदपुर थाना बायसी सभी जिला पूर्णिया और मोहिब अख्तर पिता-जमाल साकिन धनारा, थाना बलरामपुर, जिला कटिहार के निवासी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें