23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार छात्राएं गंगा में डूबी, मौत

भागलपुर : महाअष्टमी पर नहाने गयी चार छात्राओं की गंगा नदी में डूब कर मौत हो गयी. घटना सोमवार दोपहर बिहपुर थाना क्षेत्र के बड़ी विशनपुर, पछियारी घाट की है. मरने वाली सभी छात्राएं बड़ी विशनपुर गांव की हैं और बड़ी विशनपुर मध्य विद्यालय में पढ़ती थीं. साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद […]

भागलपुर : महाअष्टमी पर नहाने गयी चार छात्राओं की गंगा नदी में डूब कर मौत हो गयी. घटना सोमवार दोपहर बिहपुर थाना क्षेत्र के बड़ी विशनपुर, पछियारी घाट की है. मरने वाली सभी छात्राएं बड़ी विशनपुर गांव की हैं और बड़ी विशनपुर मध्य विद्यालय में पढ़ती थीं. साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने चारों लाश को गंगा से निकाला.

लाश निकालने में पुलिस-प्रशासन ने कोई मदद नहीं की. यही नहीं, सूचना मिलने के बाद भी पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश था. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा था.

गुड़िया को बचाने में तीनों की गयी जान

नहाने के क्रम में सबसे पहले गुड़िया गंगा में डूबी. वह नदी की मुख्यधार में बह कर चली गयी थी. उसे डूबते देख ममता ने नदी में छलांग लगा दी. ममता गुड़िया तक तो पहुंच गयी, लेकिन अब दोनों डूबने लगे. घाट पर मौजूद इंदु को यह देख रहा नहीं गया और वह भी नदी में दोनों को बचाने के लिए कूद गयी. लेकिन धार ज्यादा रहने के कारण तीनों डूबने लगे. अंतत: अकेली बची रीता को लगा कि वह तीनों को बचा लेगी. लेकिन वह भी नदी की धार में बह कर डूब गयी.

चार के साथ नहाने गयी शांति कुमारी ने दौड़ कर घटना की जानकारी गांव में दी. जब तक ग्रामीण घाट पर पहुंचे चारों छात्राएं गंगा में समा चुकी थी. फिर ग्रामीणों ने गंगा में चारों की तलाश शुरू की. तुरंत महाजाल फेंका गया. दो डेंगी, एक बड़ी नाव की मदद से आठ ग्रामीण गोताखोरों ने साढ़े तीन घंटे तक गंगा की खाक छानी. एक-एक कर शाम चार बजे तक चारों लाशों को गंगा से निकाला गया. मरनेवालों में इंदु और रीता सगी बहन थी. जबकि गुड़िया दोनों की चचेरी बहन.

मृतकों की सूची

1. इंदु कुमारी (13) : पिता अशोक मंडल

2. रीता कुमारी (10) : पिता अशोक मंडल

3. गुड़िया कुमारी (13) : पिता सुभाष मंडल

4. ममता कुमारी (10) : पिता लुचा मंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें