शिवहर की जनसभा में बोले यूपी के सीएम अखिलेश यादव
अमिताभ/जयप्रकाश
शिवहर : शिवहर जिला मुख्यालय स्थित किसान मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही देश को विकास व उन्नति के रास्ते पर ले जा सकती है. शिवहर से सपा प्रत्याशी लवली आनंद के समर्थन में चिलचिलाती धूप में लोगों को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में देश लगातार पिछड़ता जा रहा है. वहीं भाजपा उद्योगपतियों के हित की सरकार है. किसान, मजदूर व पिछड़े तबके के लोगों के विकास के लिए दोनों में से किसी भी पार्टी की सरकार देश को विकास के रास्ते पर ले जाने में असक्षम है.
भाजपा के घोषणा पत्र में इंटरनेट को गांव-गांव तक पहुंचाने की बात कही जा रही है. जब उन्होंने लैपटॉप देने की घोषणा की थी तो यह कह कर कि लैपटॉप चलाने नहीं आता है तो देने का औचित्य क्या है, कह कर उनका उपहास किया गया था.
अल्पसंख्यकों, किसानों व बेरोजगारों का हितैषी होने का दंभ भरने वाली किसी भी सरकार ने उनके लिए कुछ नहीं किया. यूपी एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां अल्पसंख्यकों को सरकारी योजना में 20 प्रतिशत लाभ, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, किसानों को सिंचाई की नि:शुल्क सुविधा के अलावा दुर्घटना बीमा के तहत पांच लाख रुपये दिये जाते हैं. 10वीं पास करने वालों को 30 हजार रुपये व समाजवादी पेंशन के तहत 40 हजार रुपये देने की योजना सिर्फ और सिर्फ यूपी में है.
भाजपा को चालू पार्टी होने की संज्ञा देते हुए उन्होंने कहा कि यह उद्योगपतियों की पार्टी है जहां केवल उनके हित को ध्यान में रखा जाता है. चाय पिला कर हर-हर मोदी का नारा लगाने वाले नरेंद्र मोदी जनता को अंगरेज की याद दिला रहे हैं. चाय पिलाने की गलत आदत अंगरेजों ने ही भारतवासियों को लगायी थी.
श्री यादव ने लवली आनंद के परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि आनंद मोहन जुल्म के खिलाफ लड़ने वाले एक योद्धा हैं. उनके परिवार को शिवहर की जनता का सदैव प्यार मिला है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि लवली आनंद अपार मत से विजयी होंगी. सभा को सपा प्रत्याशी लवली आनंद (पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी), उनके पुत्र चेतन आनंद व सांसद ओमप्रकाश ने भी संबोधित किया.