Advertisement
गोली मार कर राजद नेता की हत्या
गोपालगंज. लोकसभा चुनाव के पहले अपराधियों ने एक फिर पुलिस को चुनौती दी है. अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवा में राजद के जिला सचिवरुस्तम अली की गोली मार कर हत्या रविवार की देर रात कर दी. हत्या के बाद घायलावस्था में उनके दरवाजे पर लाकर फेंक कर फायरिंग करते हुए अपराधी भाग निकले. […]
गोपालगंज. लोकसभा चुनाव के पहले अपराधियों ने एक फिर पुलिस को चुनौती दी है. अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवा में राजद के जिला सचिवरुस्तम अली की गोली मार कर हत्या रविवार की देर रात कर दी. हत्या के बाद घायलावस्था में उनके दरवाजे पर लाकर फेंक कर फायरिंग करते हुए अपराधी भाग निकले. परिजनों ने खून से लथपथ रुस्तम अली को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर राजद के जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू समेत बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता तथा ग्रामीण पहुंच गये. अस्पताल में आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. उधर, घटना की सूचना पर एएसपी अनिल कुमार, सारजेंट मेजर सुदामा यादव, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा उग्र लोगों को समझा कर शांत कराया. एएसपी ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन देते हुए पुलिस की टीम गठित कर तत्काल छापेमारी शुरू कर दी. पूरी रात सदर अस्पताल में राजद कार्यकर्ता और ग्रामीण जमे रहे. सोमवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को भितभेरवां पुलिस की मौजूदगी में लाया गया. पुलिस की सुरक्षा में ही मिट्टी दी गयी. परिजनों ने बताया कि रविवार की शाम रुस्तम अली (48) कही गये हुए थे. रात के 9.30 बजे इनकी बाइक के साथ कुछ अपराधी आये और घर के सामने उन्हें छोड़ दिया और हवाई फायरिंग कर अपराधी भाग निकले. घटनास्थल पर खून नहीं गिरा हुआ था. उधर, पुलिस का भी मानना है कि गोली कहीं और मारी गयी. इसके बाद शव को लाकर यहां फेंक दिये जाने की संभावना है. मृतक के पिता इनसान मियां के बयान पर भितभेरवा के निवासी सुनील मिश्र, भतीजा मुन्ना मिश्र, कररिया गांव निवासी आरके उर्फ संग्राम राय तथा मनोज सिंह को अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस इन अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement