अररिया: पडोसी देश नेपाल से आ रहे एक कंटेनर से डीआरआई की पटना और मुजफ्फरपुर टीम ने बिहार के अररिया जिला के रानीगंज थाना क्षेत्र से आज सुबह प्रतिबंधित 11000 किलोग्राम रक्त चंदन बरामद किया.
डीआरआई सूत्रों ने बताया कि रक्त चंदन की इस खेप को पडोसी देश नेपाल से सीटीडी (कस्टम ट्रांजिट डॉक्युमेंट) के तहत लाए जा रहे एक कंटेनर का सील तोडकर उसमें भरकर उसे निर्धारित रास्ते के बजाय दूसरे रास्ते से कोलकाता ले जाया जा रहा था जहां से उसे दक्षिण कोरिया ले जाता. सूत्रों ने आंधप्रदेश से दिल्ली होकर बिहार लाए गए रक्त चंदन की जब्त इस खेप की कीमत करीब 4.40 करोड रुपये बतायी है.
सूत्रों ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार उक्त कंटेनर के चालक और खलासी से मिली जानकारी पर एक कंटेनर से पूर्व में तस्करी कर ले जाए गए 8000 किलोग्राम रक्त चंदन को आज दोपहर कोलकाता पोर्ट से जब्त किया गया. कोलकाता बंदरगाह से बरामद रक्त चंदन की खेप की कीमत करीब 3.20 करोड रुपये बतायी गयी है.सूत्रों ने बताया कि चीन और जापान में रक्त चंदन की बहुत मांग है और इसे वहां लोग चार से पांच गुना कीमतों में खरीद उससे वाद्य यंत्र और फर्नीचर बनाने में इस्तेमाल करते हैं.