Advertisement
BIHAR : जानिए क्यों और किसने महिला व दुधमुंहें बच्चे को जला कर मार डाला
मझौलिया (पश्चिमी चंपारण) : दहेज की खातिर विवाहिता और उसके चार माह के दुधमुंहें बच्चे व बड़े बेटे को जिंदा जला दिया गया. इसमें महिला व दुधमुहें बच्चे की मौत हो गयी. वहीं, बुरी तरह से झुलसे बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना मझौलिया थाने के चैलाभार गांव की […]
मझौलिया (पश्चिमी चंपारण) : दहेज की खातिर विवाहिता और उसके चार माह के दुधमुंहें बच्चे व बड़े बेटे को जिंदा जला दिया गया. इसमें महिला व दुधमुहें बच्चे की मौत हो गयी. वहीं, बुरी तरह से झुलसे बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना मझौलिया थाने के चैलाभार गांव की है.
मृतका की मां पूर्वी चंपारण के गोविंदगंज थाने के मिश्रौलिया गांव निवासी महंत साह की पत्नी उमापति देवी ने मझौलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पति सहित पांच लोगों को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में उमापति देवी ने बताया है कि बेटी मीरा की शादी चैलाभार निवासी सत्येंद्र साह के पुत्र जयप्रकाश साह के साथ 2015 में की थी. इसके बाद उसे प्रताड़ित किया जाता था. इसके बाद बच्चों समेत उसे जला दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement