21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीओ को घर से खींच कर पीटा

आक्रोश. राहत नहीं मिलने से उग्र बाढ़पीड़ितों ने की तोड़फोड़ दो घंटे तक मची रही अफरातफरी,मूकदर्शक बने रहे अंचल गार्ड बंदरा (मुजफ्फरपुर) : बाढ़ राहत नहीं मिलने पर सोमवार को पटसारा पंचायत के ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय में जमकर हंगामा किया तथा कार्यालय में तोड़फोड़ की. इससे भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. लोगों […]

आक्रोश. राहत नहीं मिलने से उग्र बाढ़पीड़ितों ने की तोड़फोड़
दो घंटे तक मची रही अफरातफरी,मूकदर्शक बने रहे अंचल गार्ड
बंदरा (मुजफ्फरपुर) : बाढ़ राहत नहीं मिलने पर सोमवार को पटसारा पंचायत के ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय में जमकर हंगामा किया तथा कार्यालय में तोड़फोड़ की.
इससे भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. लोगों ने सरकारी आवास से सीओ राजीव रंजन को खींच कर पिटाई कर दी. वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर उन्हें भीड़ से मुक्त कराया. करीब दो घंटे तक कार्यालय परिसर में हंगामा होता रहा. इस दौरान अंचल गार्ड मूकदर्शक बने रहे. घटना के आधा घंटे बाद पुलिस पहुंची. इस संबंध में सीओ ने 10 नामजद व 200 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बाढ़ग्रस्त पंचायत के दर्जनों महिला-पुरुषों की भीड़ 11 बजे दिन में प्रखंड मुख्यालय पहुंची. सभी कार्यालय में अधिकारियों को खोज रहे थे. इसी दौरान नजारत के पास लोग पहुंच गये. वहां सीओ बैठे थे. राहत के मुद्दे पर सीओ से कुछ कहासुनी हुई. इसके बाद धक्का-मुक्की होने लगी. मौका पाकर सीओ वहां से निकलकर अपने आवास की ओर भागे. लेकिन पीछा करती भीड़ वहां भी पहुंच गयी.
शव नहीं मिला, तो सीओ को बनाया बंधक
लौरिया (पचं) : लौरिया प्रखंड की सिसवनिया पंचायत के बरवा काला गांव निवासी भुलाई पासवान की मौत पिछले 25 अगस्त को सिकरहना नदी में डूबने से हो गयी थी. चौथे दिन सोमवार तक शव नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने सीओ महेश पाठक को बंधक बना लिया. सीओ के प्रयास से एनडीआरएफ की टीम पहुंची. लेकिन, शव बरामद नहीं किया गया. एनडीआरएफ के कमांडर संजय ने भी शव को खोजने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने सीओ को छोड़ा.
दहशत में सीओ, वरीय अधिकारियों से मांगी छुट्टी
सीओ ने कहा कि अब वे बाढ़ राहत के किसी कार्य में नहीं रहना चाहते हैं. उन्होंने वरीय अधिकारी से छुट्टी का अनुरोध किया है. सीओ ने कहा कि वह अमरूद और सेब खाकर बाढ़पीड़ितों के लिए दिन-रात काम कर रहे थे. इसके बावजूद हम पर हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि यदि वे बंदरा में रहेंगे, तो उनकी हत्या भी हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें