पटना : राज्य सरकार ने अपने साढ़े तीन लाख कर्मियों और साढ़े तीन लाख पेंशनभोगियों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता देने की तैयारी शुरू कर दी है. एक जनवरी, 2014 के प्रभाव से डीए की अतिरिक्त किस्त की स्वीकृति केंद्रीय कैबिनेट ने दी थी. वर्तमान में 91 प्रतिशत डीए मिल रहा है. अब 101 प्रतिशत की दर से भुगतान होगा.
वित्त विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है. मुख्यमंत्री से सहमति मिलने के बाद चुनाव आयोग से अनुमति ली जायेगी. इसके बाद प्रस्ताव पर राज्य कैबिनेट की मुहर लगेगी. वित्त विभाग के अधिकारियों के अनुसार केंद्र सरकार ने कर्मियों को महंगाई भत्ता की अतिरिक्त किस्त के भुगतान का आदेश 27 मार्च को जारी किया है.
इसके बाद राज्य सरकार भी कर्मियों को महंगाई भत्ता की अतिरिक्त किस्त देने पर सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गयी है. चालू वित्तीय वर्ष में अतिरिक्त महंगाई किस्त के भुगतान पर 1378.16 करोड़ का अतिरिक्त बोझ राज्य के खजाने पर पड़ेगा. मई के वेतन से अतिरिक्त महंगाई भत्ता मिलने की संभावना है.
कर्मियों को चार हजार, ग्रुप सी को छह हजार, ग्रुप बी के अधिकारियों को आठ से 10 हजार और ग्रुप ए के कर्मियों को 10 से 15 हजार रुपये का अतिरिक्त लाभ होगा. मई के वेतन से अतिरिक्त महंगाई भत्ता मिलने की संभावना है.