22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव में तबाही मचाने की थी योजना

भागलपुर : परबत्ती से बरामद बम और बम बनाने के सामान से लोकसभा चुनाव में तबाही मचाने की योजना थी. सारे बमों को इस चुनाव में खपाया जाता, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने अपराधियों की मंसूबे को नाकाम कर दिया. यह खुलासा इस मामले में विवि पुलिस द्वारा दर्ज की गयी प्राथमिकी में हुआ […]

भागलपुर : परबत्ती से बरामद बम और बम बनाने के सामान से लोकसभा चुनाव में तबाही मचाने की योजना थी. सारे बमों को इस चुनाव में खपाया जाता, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने अपराधियों की मंसूबे को नाकाम कर दिया. यह खुलासा इस मामले में विवि पुलिस द्वारा दर्ज की गयी प्राथमिकी में हुआ है. थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार के स्वलिखित बयान पर विस्फोटक अधिनियम 4/5 के तहत शंभू मंडल, दीपक मंडल और टिंकू मंडल (तीनों बुढ़िया काली स्थान, परबत्ती) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दीपक और टिंकू पुलिस गिरफ्त में है, जबकि कारोबार का सरगना शंभू मंडल फरार है.

प्राथमिकी में जिक्र है कि शनिवार की रात विवि पुलिस को सूचना मिली कि परबत्ती इलाके में अवैध तरीके से बम बनाया जा रहा है और उसे बेचा जा रहा है. इस सूचना पर सिटी डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस अफसरों की टीम ने छापेमारी की तो 63 अर्धनिर्मित बम के साथ बम बनाने का कच्च माल, कई रसायनिक पदार्थ, स्पींलींटर (लोहे की कील, नुकीली गिट्टी), बम बांधने की रस्सी, पतीला आदि बरामद हुआ. इधर हनुमाननगर, आदमपुर निवासी चंद्रशेखर सिन्हा ने विवि थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार को पुरस्कृत करने की मांग जोनल आइजी जितेंद्र कुमार से की है. चंद्रशेखर ने कहा कि विवि थानाध्यक्ष की सूझबूझ से भागलपुर को दहलाने की योजना को नाकाम करने में पुलिस को सफलता मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें