पटना : विधान पार्षद व जदयू के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह ने चुनाव आयोग से भाजपा नेता अमित शाह और राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे पर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा भाजपा के नेता भड़काऊ भाषण देकर लोकसभा चुनाव में धार्मिक उन्माद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि बहुसंख्यक मतों का ध्रुवीकरण हो सके.
इससे देश के अल्पसंख्यक समुदाय के बीच भय का माहौल पैदा हो रहा है और देश की एकता पर खतरा मंडरा रहा है. संजय सिंह ने कहा अमित शाह और राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे के भड़काऊ भाषण पर चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए. मतदान की तारीखें नजदीक आते ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के इशारे पर भाजपा नेताओं के बयान समाज में घृणा और नफरत फैलाने के लिए तीखे होते जा रहे हैं. अमित शाह ने यूपी के मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी से अपमान का बदला लेने और वसुंधरा राजे ने कहा था कि चुनाव के बाद तय होगा कि किसके टुकड़े होते हैं. यह मुख्यमंत्री की कड़ी मेहनत की देन है कि चिकनी सड़कों पर बिना हिचकोले खाये सुशील मोदी रोड शो का आनंद उठा रहे हैं.