पटना: तत्काल टिकट के लिए फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ खुद रेलवे आरक्षण काउंटर पर जाना होगा. काउंटर से अब दूसरे का तत्काल टिकट नहीं मिलेगा. पहचान पत्र की ऑनलाइन जांच के लिए काउंटर पर ही सुविधा दी जायेगी और इसके लिए बुकिंग क्लर्क भी प्रशिक्षित किये जायेंगे.
तत्काल सुविधा को और बेहतर व पारदर्शी बनाने के लिए रेलवे बोर्ड ने यह फैसला किया है. इस फैसले से दूसरे के नाम पर लाइन लगा कर तत्काल काउंटर को हाइजैक करनेवाले धंधेबाजों के हाथ बंध जायेंगे.
बुकिंग क्लर्क करेंगे पूछताछ : तत्काल काउंटर पर मौजूद बुकिंग क्लर्क अब आवेदकों से आइडी व फोटो प्रूफ के बारे में पूछताछ करेंगे. बहुत जल्द इस फैसले को अमल में लाया जायेगा. सिर्फ गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के लिए यह छूट गयी है कि उसका सहयोगी यात्री मेडिकल दस्तावेज व आइडी प्रूफ दिखा कर टिकट ले सकता है. इसके अलावा ज्वाइंट टिकट लेने के लिए काउंटर पर जानेवाले व्यक्ति का नाम यात्र आवेदन में शामिल होना चाहिए.