हिसुआ (नवादा) : नवादा-गया पथ पर धनार्जय नदी पर बना खानपुर पुल ध्वस्त हो गया. मंगलवार की सुबह करीब तीन बजे हिसुआ की ओर से चीनी लदे एक ट्रक के पुल को पार करने के दौरान मुहान पर जोरदार आवाज हुई और पुल भराभरा कर गिर गया. इससे आवागमन ठप हो गया है.
दोपहर बाद पास में बने नये पुल के मुहानों पर मिट्टी की भराई कर ऑटो और बाइकों की आवाजाही चालू करायी गयी. 1932 में अंग्रेजों ने इस पुल को बनाया था, जो देखरेख के अभाव में बदहाल हो चुका था. चीनी लदे पांच ट्रक मंगलवार की सुबह नवादा की ओर जा रहे थे. दो ट्रक पुल से गुजर गये. तीसरा ट्रक जैसे ही मुहाने पर पहुंचा पुल भरभरा कर गिर पड़ा. ट्रक पर 400 बोरे चीनी लदे थे. इसका वजन 20 टन बताया जा रहा है.