22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमिका के साथ फरार हुए प्रेमी की मौत

चौगाई (बक्सर). कोरानसराय थाना क्षेत्र के रामनाथ डेरा की प्रेमिका के साथ फरार प्रेमी की मौत से परिवार सदमे में है. शनिवार को प्रेमी का शव आते ही पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में ले लिया है. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. युवक के परिजन इस मौत के लिए प्रेमिका […]

चौगाई (बक्सर). कोरानसराय थाना क्षेत्र के रामनाथ डेरा की प्रेमिका के साथ फरार प्रेमी की मौत से परिवार सदमे में है. शनिवार को प्रेमी का शव आते ही पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में ले लिया है. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. युवक के परिजन इस मौत के लिए प्रेमिका को जिम्मेवार बता रहे हैं. पुलिस का कहना है कि रामनाथ डेरा की रहने वाली प्रेमिका रेणु और नावाडीह गांव के सोनू के बीच पिछले महीने प्रेम प्रसंग की शुरुआत हुई. ग्रामीणों ने बताया कि लड़की की पूर्व में शादी हो चुकी थी. लेकिन दोनों के बीच प्रेम इतना गहराया कि दोनों ने साथ-साथ जीने और मरने की कसमें खाई. इस बीच योजनाबद्ध तरीके से दोनों प्रेमी-प्रेमिका घर से फरार हो गये. फरार होने के बाद लड़की के पिता ने कोरानसराय थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. लड़के के परिजनों का कहना है कि फरार होने के बाद दिल्ली में सोनू की तबीयत बिगड़ गयी. लड़की ने दिल्ली स्थित अस्पताल में दाखिल कराया जहां इलाज के दौरान सोनू की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि चार पांच दिन पहले ही दोनों फरार होकर दिल्ली चले गये थे. पुलिस को संदेहास्पद स्थिति में मौत की सूचना मिली. लड़के के घर वाले आनन -फानन मे कोरानसराय थाना पहुंचे, जहां शव को देखते ही रोने लगी. बाद मे पुलिस के द्वारा शव को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया. वहीं, लड़की को थाने में महिला पुलिस की हिरासत में रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें