22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारे मंच पर मौजूद हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी सुशासन साबित करती है : नीतीश

पटना : गया जिला के एक वार्ड के पूर्व पार्षद तथा हत्या के एक मामले में फरार जावेद खान को गिरफ्तार किए जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यहां कहा कि पुलिस की कार्यवाही प्रदेश में सुशासन को साबित करती है.जावेद खान जदयू के एक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी हैं औरकल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार […]

पटना : गया जिला के एक वार्ड के पूर्व पार्षद तथा हत्या के एक मामले में फरार जावेद खान को गिरफ्तार किए जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यहां कहा कि पुलिस की कार्यवाही प्रदेश में सुशासन को साबित करती है.जावेद खान जदयू के एक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी हैं औरकल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंच पर मौजूद थे. पटना स्थित जदयू के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के साथ अपनी पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र जारी करने के बाद जावेद को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर नीतीश ने कहा कि उनके मंच पर कोई भी आ सकता है. पार्टी के किसी सदस्य या पदाधिकारी पर कोई आरोप या वारंट की जानकारी मुख्यमंत्री को हो यह जरुरी नहीं है. पूरे प्रदेश में किस किसपर क्या-क्या आरोप या कितना वारंट है यह जानकारी रखना उनकी क्षमता के बाहर है.

मुख्यमंत्री ने कहा ‘‘इस मामले में प्रगति देखिए’’. उन्होंने कहा कि उन्हें मालूम भी नहीं था लेकिन खान के बारे में जैसे ही पुलिस को पता चला उसने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और पुलिस की कार्यवाही प्रदेश में सुशासन को साबित करती है.

नीतीश ने कहा कि पुलिस की इस कार्यवाही की तारीफ होनी चाहिए और बिहार में पुलिस को इस बात की आजादी है. सिर्फ सत्ताधारी पार्टी का एक सदस्य या पदाधिकारी होने से या मुख्यमंत्री के मंच पर भी होने से बचाव नहीं हो जाता. अगर उसके खिलाफ वारंट है या वह आरोपित है तो पकडा जाएगा.

नीतीश ने कहा कि राजनीतिक पक्ष और पार्टी स्तर पर इस मामले को देखे जाने की बात है तो जदयू के प्रदेश अध्यक्ष यह देखेंगे कि उस पर आरोप होने के बावजूद उसे पार्टी का पदाधिकारी कैसे बना दिया गया.

उन्‍होंने कहा कि इस बारे में उन्हें जानकारी भी नहीं थी और कल देर शाम पटना लौटने पर जब इस बारे में जानकारी मिलने उन्होंने पूछताछ की तो पता चला कि वह व्यक्ति गिरफ्तार हो चुका है.उल्लेखनीय है कि गया के मगध मेडिकल कॉलेज थाना क्षेत्र में पिछले वर्ष अप्रैल महीने में एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में जावेद के खिलाफ पिछले वर्ष दिसंबर महीने से स्थानीय अदालत द्वारा जारी वारंट लंबित है.

जावेद ने कल गया में मुख्यमंत्री की चुनावी सभा के दौरान न केवल सभा का संचालन किया बल्कि उसपर लगे आरोप से अनभिज्ञ नीतीश ने अपने भाषण में मंच पर मौजूद अन्य पार्टी नेताओं के साथ जावेद का नाम भी लिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उस सभा के बाद जब पुलिस को यह पता चला कि हत्या के एक मामले का भगोडा एक आरोपी मुख्यमंत्री के मंच पर मौजूद था तो पुलिस हरकत में आयी और जावेद को कल शाम गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें गया व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकरी के के सिंह के समक्ष पेश किया जिन्होंने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

नीतीश ने कहा कि पुलिस की कार्यवाही इस तरह के मामले में उनकी संजीदगी को दर्शाती है पर दूसरे दलों में तो स्थिति यह है कि सजा हो जाने पर वे बडे-बडे मंचों की शोभा बढा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा कि दूसरे दलों में ऐसे लोग न केवल चुनाव प्रचार में लगे हैं बल्कि उनके हस्ताक्षर से चुनाव चिन्ह बांटा जा रहा है लेकिन उस पर मीडिया की नजर नहीं गयी.

बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर कोबरा पोस्ट के खुलासे के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि जिनके बारे में कहा गया है, उन्‍हें स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद को लेकर अदालत से यह वादा किया गया था कि उसे किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा और पर लोग उसपर कायम नहीं रहे. आज इस बात के सामने आने पर यह स्पष्ट हो गया है कि उक्त घटना अचानक लोगों के आवेश में आने के कारण नहीं घटी, बल्कि सोची समझी एक रणनीति के तहत घटी थी. नीतीश ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मसला है और लोगों को इसको लेकर जवाब देने चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें