नरपतगंज, अररियाः प्रखंड के मधुरा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या तीन में शनिवार को विवादित भूमि को कब्जा करने के क्रम में गोलीबारी हुई. इससे जहां एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गयी, वहीं एक ने इलाज के दौरान रेफरल अस्पताल फारबिसगंज में दम तोड़ दिया. दबंगों की गोली से लगभग आधा दर्जन लोग घायल भी हुए हैं. सबों का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है.
छह वर्ष से जारी है विवाद
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मधुरा उत्तर पंचायत अंतर्गत लगभग 35 एकड़ जमीन को लेकर अनंत सिंह व अन्य तथा गुणोश्वर राम व अन्य के बीच छह वर्षो से विवाद चलता आ रहा है. इस जमीन को लेकर पूर्णिया कोर्ट में याचिका दायर है. इसी बीच प्रथम पक्ष के लोगों ने जबरन विवादित भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया और दर्जनों की संख्या में हरवे हथियार के साथ आकर ट्रैक्टर से खेत जोतने लगे. दूसरे पक्ष के लोगों ने जब इसका विरोध किया, तो पहले पक्ष की ओर से फायरिंग की गयी. पहले पक्ष के लोगों ने बम चला कर घर में आग भी लगा दी.
पहुंचे पुलिस पदाधिकारी व अन्य : इधर, घटना की जानकारी मिलते ही फारबिसगंज के डीएसपी अजीत कुमार सिंह, एसडीओ सुभाष नारायण, सीओ श्यामानंद ठाकुर, बथनाहा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, फुलकाहा थानाध्यक्ष रामाशंकर, बसमतिया थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच गये. घटना स्थल पर पड़े विरेन राम के शव को महादलित समुदाय के लोग एसपी के आने तक घटना स्थल से उठाने का विरोध कर रहे थे. हालांकि घटना की जानकारी होने पर नरपतगंज थानाध्यक्ष केके झा ने सभी घायलों को रेफरल अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है.
भूमि जोतने का कर रहे थे विरोध
शनिवार को मधुरा पंचायत में विवादित 35 एकड़ जमीन पर कब्जा करने के लिए एक पक्ष के लोग हरवे हथियार व आगAेयास्त्र से लैस होकर दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये और विवादित भूमि को जोतने का प्रयास करने लगे. इस बीच महादलित समुदाय के दर्जनों परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. ये लोग खेत जोतने का विरोध करने लगे. महादलितों के विरोध करने पर दबंगों ने पहले हवाई फायरिंग की. इसके बावजूद महादलित परिवार के लोग नहीं रुके, तो दबंगों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी.
बताया जाता है कि लगभग पचास राउंड गोलियां चलायी गयी है. इस दौरान गोली लगने से विरेन राम, पिता गुणोश्वर राम की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी और अनुरोध राम, पिता महेश्वरी राम ने इलाज के दौरान रेफरल अस्पताल में दम तोड़ दिया. चंद्रदेव राम 21 वर्ष को पेट में गोली लगी है. उसे चिकित्सकों ने रेफरल अस्पताल से रेफर कर दिया है. घटना में अरविंद राम, अमर राम आदि भी घायल हुए हैं.