पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव की पुत्री और पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से राजद की उम्मीदवार मीसा भारती ने आज अपनी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि मैं अपनी जीत के प्रति दो सौ प्रतिशत आश्वस्त हूं.
मैं ग्रामीण इलाके में जाती हूं और वहां देखती हूं कि जनता आज भी जीवन की बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. उन्हें अभी तक स्वच्छ पेयजल की सुविधा तक उपलब्ध नहीं हैं. मैं इस स्थिति में बदलाव लाना चाहती हूं.