Advertisement
जीप-हाइवा की टक्कर में तीन मरे, एक घायल
दुखद. हरपुर के समीप एनएच-31 पर हादसा भानेखाप से 200 जिलेटिन व 25 डेटोनेटर बरामद रजौली (नवादा). भानेखाप के जंगल से शनिवार की रात पुलिस ने विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है़ एसटीएफ पटना व एसटीएफ रजौली की संयुक्त कार्रवाई में भानेखाप के जंगल से यह सफलता मिली़ उल्लेखनीय है कि पुलिस ने महीने भर […]
दुखद. हरपुर के समीप एनएच-31 पर हादसा
भानेखाप से 200 जिलेटिन व 25 डेटोनेटर बरामद
रजौली (नवादा). भानेखाप के जंगल से शनिवार की रात पुलिस ने विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है़ एसटीएफ पटना व एसटीएफ रजौली की संयुक्त कार्रवाई में भानेखाप के जंगल से यह सफलता मिली़ उल्लेखनीय है कि पुलिस ने महीने भर में तीसरी बार माओवादियों की टोह में सर्च अभियान चलाया है.
एसटीएफ पुलिस ने तीसरी बार में विस्फोटक बरामद में कामयाबी हासिल की़ जानकारी के अनुसार बरामद सामान को रजौली थाने के सुपुर्द किया गया है. बरामद सामान में 200 पीस जिलेटिन, 25 पीस डेटोनेटर है. गौरतलब है कि 21 जुलाई को भानेखाप की भुरहा पहाड़ी पर जिला पुलिस बल तथा एसटीएफ व एसएसबी के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी़ सूत्रों कि माने, तो भानेखाप के अवैध माइका माफिआओं द्वारा नक्सलियों को संरक्षण दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement