27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन में लगेंगे फायर फाइटर टैंक

पटना: अब चलती ट्रेन में आग बुझाना आसान हो जायेगा. इसके लिए ट्रेन के कोच में पानी स्टोर करने के लिए टैंकर लगाये जाने की कवायद शुरू हो गयी है. टैंकर लोहे के पाइप के जरिये ट्रेन के इंजन से जुड़े रहेंगे और आग लगने पर प्रेशर से पानी डालने की सुविधा होगी. इस नयी […]

पटना: अब चलती ट्रेन में आग बुझाना आसान हो जायेगा. इसके लिए ट्रेन के कोच में पानी स्टोर करने के लिए टैंकर लगाये जाने की कवायद शुरू हो गयी है. टैंकर लोहे के पाइप के जरिये ट्रेन के इंजन से जुड़े रहेंगे और आग लगने पर प्रेशर से पानी डालने की सुविधा होगी.

इस नयी तकनीक की खोज रेलवे के ही इंजीनियर ने की है, जिस पर रेलवे बोर्ड ने सहमति जतायी है. सब कुछ ठीक रहा, तो यह प्रोजेक्ट बहुत जल्द एक साथ पूरे देश में लागू हो जायेगी. वर्तमान में चल रही कोच में ही इसकी व्यवस्था की जायेगी.

बहुत जल्द होगा अमल : ट्रेन सफर में कोच में आग लगने की दुर्घटना को रोकने के लिए इस प्रोजेक्ट को सबसे सफल पहल माना जा रहा है. राजस्थान के कोटा में रेलवे के कैरेज बैगन के वरिष्ठ अनुभाग इंजीनियर मुकेश कुमार जैन ने इसे तैयार किया है. इसमें स्क्रै प एआर टैंकर से अग्निशमन उपकरण की व्यवस्था है. इस प्रोजेक्ट को लेकर दिल्ली रेलवे बोर्ड ने बैठक में चर्चा की है. सूत्रों की मानें, तो बहुत जल्द यह प्रोजेक्ट अमल में लाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें