झाझा/मखदुमपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को चुनावी सभाओं में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर एक साथ हमला बोला. जमुई लोकसभा क्षेत्र के झाझा और जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के मखदुमपुर में चुनाव सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैडम सोनिया गांधी को बताना चाहिए कि 1984 के दंगों में क्या हुआ था? इसमें क ौनदोषी थे? उन्होंने सच्चर कमेटी की रिपोर्ट को भी खोखला बताया.
वहीं, मखदुमपुर में उन्होंने कहा कि जब से भाजपा एक नये अवतार में प्रकट हुई है, तब से करोड़ों अल्पसंख्यकों के मन में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता घर कर गयी है. मुख्यमंत्री ने झाझा में जदयू प्रत्याशी उदय नारायण चौधरी का बचाव करते हुए कहा कि यह झूठी रिपोर्ट के आधार पर खबर फैलायी गयी है. उन्होंने कहा कि जो लोग उदय नारायण चौधरी के नक्सलियों से सांठ-गांठ का आरोप लगा रहे हैं, उन्हें इसका प्रमाण देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे यहां कोई टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला नहीं हुआ है. हमारी विकास दर केंद्र से दोगुनी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग सिर्फ चुनाव में ही धर्मनिरपेक्षता की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि हमने समाज को जोड़ने का काम किया है. समाज में तनाव था, दूर करने की कोशिश की. हिंदू, मुसलिम, सिख, ईसाई समेत सभी धर्म के लोगों को जोड़ने का काम किया. समाज में आपसी सौहार्द का वातावरण बना कर बिहार में अमन-चैन कायम किया है. राज्य सरकार सारे कब्रिस्तानों की घेराबंदी करा रही है. 350 करोड़ की राशि दी गयी है. मदरसा में पढ़नेवाले बच्चों को विद्यालय की तरह सुविधाएं दी जा रही हैं. उसमें पढ़ानेवाले शिक्षकों को छठे वेतन आयोग की तरह वेतन दिया जा रहा है. मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से पास करने पर 10 हजार की राशि दी जा रही है. पहले अल्पसंख्यकों बालिकों की संख्या 2600 थी. अब विद्यालयों इसकी संख्या 26000 है.
कांग्रेस से नहीं चाहिए सेक्यूलरिज्म का सर्टिफिकेट
मखदुम की सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि मुङो कांग्रेस से सेक्यूलरिज्म का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए. भागलपुर में दंगे के बाद कांग्रेस ने कुछ नहीं किया.भागलपुर दंगे की जांच दुबारा करवा कर दोषियों को सजा और पीड़ितों को मुआवजा के अलावा पेंशन दी जा रही है. सच्चर कमेटी की रिपोर्ट खोखला साबित हुई. बिहार के विकास में केंद्र का कोई एहसान नहीं है. हर राज्य का जो हिस्सा मिलता है, हमें भी मिला. दिल्ली में बैठ कर कहती हैं, हमने दिया. हमारे कोटे की 400 से 500 करोड़ की राशि की कटौती कर ली गयी. जो पैसा हमें केंद्र ने दिया, वह हमारा हक है. पूरे देश का विकास पांच फीसदी है, जबकि बिहार में विकास की रफ्तार 11.5 फीसदी है.
उन्होंने कहा कि भाजपा में नया अवतार (नरेंद्र मोदी) होते देखा, तो उसका भी साथ छोड़ दिया. सरकार को दावं पर लगा दिया. आपका साथ मिला और सरकार उसी गति से चल रही है. लगातार विकास कार्य हो रहे हैं. अकलियत हो या अन्य वर्ग, सभी के कल्याण के लिए काम किया. बेरोजगारी व भ्रष्टाचार मिटाने के मसले पर गुजरात मॉडल की बात की जाती है. लेकिन, हमने जो मॉडल दिया, उसका अनुसरण देश कर रहा है. सीएम ने कहा कि वह अमन-चैन, सद्भावना व भरोसा कायम रखने का काम करते हैं. जनता के भरोसे को टूटने नहीं देंगे.
अयोध्या में ताला किसने खुलवाया
मुख्यमंत्री ने कहा अयोध्या का ताला किसने खोलवाया? भागलपुर में दंगा किसने करवाया? दंगाइयों के हाथों मारे गये लोगों के पीड़ित परिवारों को मुआवजा व न्याय नहीं मिला था. हमारी सरकार बनी, तो फिर से फाइल खोलवायी गयी और दंगाइयों को जेल भेजा गया. आज पीड़ित परिवारों को पांच हजार रुपये पेंशन दी जाती है.