Advertisement
बर्निंग ट्रेन होने से बची वैशाली एक्स.
समस्तीपुर : बरौनी से चलकर नयी दिल्ली जा रही वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार की सुबह बड़ा हादसा होने से बच गया. या यूं कहें कि वैशाली बर्निंग ट्रेन बनने से बच गयी. बछवाड़ा व समस्तीपुर जंकशन पर ट्रेन पहुंचने से पहले ही उसके चक्के से धुएं के साथ चिनगारी निकलने लगी. इससे […]
समस्तीपुर : बरौनी से चलकर नयी दिल्ली जा रही वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार की सुबह बड़ा हादसा होने से बच गया. या यूं कहें कि वैशाली बर्निंग ट्रेन बनने से बच गयी. बछवाड़ा व समस्तीपुर जंकशन पर ट्रेन पहुंचने से पहले ही उसके चक्के से धुएं के साथ चिनगारी निकलने लगी. इससे ट्रेन के स्लीपर कोच में भगदड़ मच गयी.
कुछ यात्री ट्रेन से कूद गये. इसमें आधा दर्जन यात्री चोटिल हो गये. दोनों ही जगहों पर ट्रेन के एस नौ कोच में ब्रेक बाइंडिंग हो गयी थी. लोको पायलट विकास राम ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए स्थिति को तुरंत काबू में कर लिया. ब्रेक बाइंडिंग को ठीक किया. इसके बाद समस्तीपुर जंकशन पर कैरेज विभाग ने ट्रेन को अटेंड किया. इसमें सब सामान्य मिला है.
इसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई. सुबह 9.45 बजे ट्रेन बछवाड़ा स्टेशन के पहले आउटर के पास पहुंची थी, तभी इससे पहले के गुमटी मैन ने ट्रेन के चक्का से धुआं निकलने की सूचना एएसएम कार्यालय को दी. वहां से सूचना मिलने पर लोको पायलट ने आउटर के पहले ही ट्रेन इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दी. लोको पायलट ने पाया कि एस 9 कोच में ब्रेक बाइंडिंग हो गयी है. उसने तुरंत उसे ठीक कर दिया.
इस दौरान ट्रेन वहां 25 मिनट तक रुकी रही. दुबारा ट्रेन जब समस्तीपुर जंकशन पहुंचने वाली थी, तो ठीक सुबह 10.50 बजे आउटर से पहले ट्रेन अचानक खड़ी हो गयी. पुन: उसी कोच से तेज धुआं के साथ चिनगारी निकलने लगी थी. इसे देख यात्री घबरा गये. कोच के कुछ यात्री ट्रेन से कूद गये. इधर, लोको पायलट ने पुन: उसे ठीक कर इसकी सूचना समस्तीपुर जंक्शन के एएसएम कार्यालय को दी. इस कारण यह ट्रेन 25 मिनट तक खड़ी रही. जंकशन पर कैरेज विभाग ने कोच के चक्का का जायजा लेने के बाद उसे सामान्य बताया.
ट्रेन के मेंटेनेंस पर फिर उठा सवाल
महज एक घंटा के अंदर ट्रेन में दो बार ब्रेक बाइंडिंग होने से इसके मेंटेनेंस पर एक बार फिर से सवाल उठने लगा है. वैशाली सुपर फास्ट के मेंटेनेंस का जिम्मा बरौनी के कोचिंग डिपो विभाग का है. इससे पहले भी दो मई को इसी ट्रेन के एस 2 कोच में हॉट एक्सेल होने से चक्के में आग लग गयी थी. इस मामले में बरौनी कैरेज विभाग की लापरवाही सामने आयी थी.
क्या कहते हैं अधिकारी
वैशाली सुपर फास्ट ट्रेन सोनपुर मंडल की है. ट्रेन में दो बार ब्रेक बाइंडिंग होना काफी गंभीर मामला है. यात्रियों का ख्याल करते हुए इस पर जांच के लिए अनुशंसा की जायेगी.
आरके जैन, डीआरएम समस्तीपुर मंडल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement