हथुआ/गोपालगंज : बसपा से भाजपा में आये कृष्णा शाही के वाहन पर गुरुवार को स्कॉर्पियो पर सवार हमलावरों ने फायरिंग की. गोलीबारी में सरकारी सुरक्षा गार्ड जयचंद्र कुमार व निजी गार्ड सेमराव गांव निवासी संजय राय जख्मी हो गये. घायलों को पटना रेफर कर दिया है.
हमले में कृष्णा शाही बच गये . प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कृष्णा अपनी स्कॉर्पियों से पांच लोगों के सथ अपने गांव चैनपुर से गोपालगंज जा रहे थे कि सिगहा मोड़ पर एक स्कॉर्पियो पर सवार पांच अपराधियों ने ओवर टेक कर अचानक फायरिंग कर शुरू कर दी, जिसमें शाही की गाड़ी का टायर गोली लगने से पंक्चर हो गया.
फिर भी चालक गाड़ी को भगाता रहा, लेकिन अपराधियों ने ओवरटेक कर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे आगे की शीशा तोड़ते हुए सुरक्षा गार्ड को गोली लग गयी, जबकि बीचवाली सीट पर साथ में बैठे उनके सुरक्षा गार्ड ने भी हवाई फायरिंग की. इसी क्रम में उसके बायें पैर में गोली लग गयी. अपराधी फायरिंग करते कुछ दूर तक आये. हथुआ मार्केट में शाही के घुसते ही हमलावर गाड़ी लौटा कर भाग गये.