22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रबंधक का सिर फोड़ा, कैमरामैन जख्मी

घटना. मांस-मछली कारोबारियों पर कार्रवाई को गयी टीम पर हमला पटना सिटी : खुले में मांस-मछली बेचनेवाले दुकानदारों के खिलाफ निगम की ओर से चलाये जा रहे अभियान में शुक्रवार को दल पर हमला कर दिया गया. हमला में नगर प्रबंधक का सिर फूट और पिटाई में गंभीर चोट भी आयी, इसके अलावा दल प्रभारी […]

घटना. मांस-मछली कारोबारियों पर कार्रवाई को गयी टीम पर हमला
पटना सिटी : खुले में मांस-मछली बेचनेवाले दुकानदारों के खिलाफ निगम की ओर से चलाये जा रहे अभियान में शुक्रवार को दल पर हमला कर दिया गया. हमला में नगर प्रबंधक का सिर फूट और पिटाई में गंभीर चोट भी आयी, इसके अलावा दल प्रभारी व कैमरा मैन के कैमरा व सोने का चेन झपट मारपीट किया गया.
यह घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के पत्थर की मसजिद व मेवा साव की गली के बीच दोपहर तीन बजे के आसपास हुई है. जख्मी नगर प्रबंधक को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है.
फूटा गुस्सा, पथराव व हंगामा : निगम बांकीपुर अंचल के नगर प्रबंधक संजय कुमार, दल प्रभारी रामकुमार, कैमरा मैन रिंकु व जिला से आये आधा दर्जन पुलिस बल के साथ अतिक्रमणकारियों व खुले में मांस मछली बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई को निकले. दल प्रभारी की मानें तो एनआईटी मोड़ से अभियान की शुरुआत दोपहर लगभग 12 बजे आरंभ किया. इसके बाद अशोक राजपथ पर अभियान चलाते हुए जब सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के थाना से पत्थर की मसजिद के बीच में मेवा साव की गली के पास पहुंचे, तो वहां स्थित आधा दर्जन से अधिक दुकानों में जब कार्रवाई आरंभ की, तो दुकानदार एकजुट हो गये और दुकानों को बंद कर पथराव आरंभ कर दिया.
जिसमें नगर प्रबंधक संजय कुमार का सिर फूट गया. जबकि कैमरा मैन रिंकु से कैमरा छीन लिया और गले से सोने का चेन झपट लिया. हंगामा व पथराव के बाद तत्काल जख्मी नगर प्रबंधक को उपचार के लिए एनएमसीएच लाया गया. जहां पर भरती कराया गया. हंगामा की खबर सुन मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी अब्दुल हामिद अंसारी व मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला पहुंचे. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जख्मी के बयान पर सुल्तानगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. कर्मियों की मानें तो अभियान में सुल्तानगंज थाना की पुलिस भी थी.
खुले में मांस-मछली बेचने पर लगाया जुर्माना
पटना नगर निगम सिटी अंचल की ओर से खुले मेंे बगैर लाइसेंस के मांस-मछली बेचनेवाले दुकानदारों के खिलाफ शुक्रवार को अभियान चलाया गया. अभियान के तहत वार्ड संख्या 54 के लड्डू अखाड़ा, आंबेडकर गोलंबर, डंका इमली, अजीमावाद समेत अन्य जगहों पर चलाये गये अभियान में 7500 रुपये का जुर्माना वसूला गया. अभियान का नेतृत्व कर रहे विजय कुमार निराला ने बताया कि खुले में मांस-मछली बेचनेवाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान आगे भी चलाया जायेगा.
पूर्णत: अतिक्रमणमुक्त करायी गयी सड़क
पटना. हाइकोर्ट के आदेश पर निगम और जिला प्रशासन की टीम शुक्रवार को भी फ्रेजर रोड से एग्जिबिशन रोड को जोड़नेवाली सड़क पर अभियान चलाया और एक-एक झोंपड़ी को ध्वस्त कर दिया गया. शुक्रवार को करीब तीन घंटे चले अभियान के दौरान शत-प्रतिशत झोंपड़ियों को ध्वस्त करते हुए रास्ता साफ कर दिया गया.
वहीं, एग्जिबिशन रोड के मुर्गी बगीचा में रहनेवाले झुग्गी-झोंपड़ी में रहनेवाले छह लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम सचिवालय को ज्ञापन दिया है. ज्ञापन में कहा है कि 100 दलित परिवार है, जो शहर के सफाई मजदूर के काम करते है. निगम प्रशासन ने वर्ष 2012 में ही स्लम बस्ती घोषित किया है. पर जिला प्रशासन की टीम पहुंची व बिना वैकल्पिक व्यवस्था के लाठीचार्ज कर एक-एक झोंपड़ी को ध्वस्त कर दिया. अब हम कहां जाये.
हाइकोर्ट ने जिला प्रशासन की कार्रवाई पर रोक लगाने से किया इन्कार
पटना़ : हाइकोर्ट ने अदालती आदेश के आलोक में फ्रेजर रोड-एग्जिबिशन रोड को जोड़नेवाले मार्ग पर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध जिला प्रशासन की कार्रवाई पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने इस मामले में दायर याचिका की सुनवाई के बाद निगम व राज्य सरकार से जवाब हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया. जस्टिस दिनेश कुमार सिंह की एकलपीठ ने भोला राम व न्यायाधीश की ओर से दायर रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए उक्त निर्देश दिया.
गौरतलब है कि उक्त मार्ग पर अतिक्रमण को नाकाम रहने पर हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस की अध्यक्षतावाली खंडपीठ ने पटना सदर के सीओ को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें