हवेली खड़गपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर नक्सलियों के विरुद्ध चलाये गये छापेमारी अभियान में खड़गपुर थाना पुलिस ने प्रखंड के मधुवन गांव से एक 42 वर्षीय नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली मनोज यादव खड़गपुर थाना का नामजद अभियुक्त है.
छापामारी में बीएसएफ कमांडर आनंद कुमार, एएसपी अभियान नवीन कुमार सिंह, एसटीएफ प्रभारी मणिभूषण, डीएसपी रंजन कुमार शामिल थे. आरक्षी अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि मनोज यादव एरिया कमांडर गोपाल दास का दाहिना हाथ माना जाता है. पुलिस को पूछताछ में कई सुराग मिले हैं.
उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर 2013 को मुंगेर जिला पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने बघेल गांव में छापामारी की थी. इसमें पुलिस ने दो नक्सली बहादुर कोड़ा और रतन कोड़ा को गिरफ्तार किया था. पांच इंसास मैगजीन, गोली, वरदी, नक्सली साहित्य बरामद किये गये थे. गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ में मनोज यादव का नाम आया था और पुलिस तब से मनोज की तलाश कर रही थी. गुरुवार को छापामारी के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. मनोज यादव दरियापुर के मुखिया अरुण यादव का भाई है. मुखिया अरुण यादव की नक्सलियों ने 2 फरवरी 2004 को गला रेत कर हत्या कर दी थी.