दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिला के विश्वविद्यालय थानांतर्गत लोकसभा चुनाव को लेकर जारी वाहन जांच के दौरान पुलिस ने बीती रात्रि एक ऑटोरिक्शा पर सवार को 14 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया.
अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने आज बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम संतोष झा है और वे मधुबनी जिला के अरेर थाना अंतर्गत जजुआर गांव के निवासी हैं. संतोष झा के पूछताछ के दौरान स्वयं को व्यवसायी बताए जाने पर पुलिस ने उनके पास से बरामद राशि की छानबीन के लिए उन्हें आयकर विभाग की टीम के हवाले कर दिया है.