Advertisement
बेटी-दामाद की क्रूरता : धन हड़पने के बाद बेटियों ने पिता को घर से भगाया
कहलगांव (भागलपुर) : नाथनगर, नूरपुर के रहनेवाले 80 वर्षीय श्याम साह चार बेटियों के पिता हैं. मां-पिता ने चारों बेटियों को बड़े लाड़-दुलार से पाला. सभी की शादी भी की. मां के गुजरते ही दो बेटियों ने कहा- पापा चलो मेरे घर. हमलोग कितनी बार आपकी सेवा करने अपना घर-परिवार छोड़कर आपके पास आते रहेंगे. […]
कहलगांव (भागलपुर) : नाथनगर, नूरपुर के रहनेवाले 80 वर्षीय श्याम साह चार बेटियों के पिता हैं. मां-पिता ने चारों बेटियों को बड़े लाड़-दुलार से पाला. सभी की शादी भी की. मां के गुजरते ही दो बेटियों ने कहा- पापा चलो मेरे घर. हमलोग कितनी बार आपकी सेवा करने अपना घर-परिवार छोड़कर आपके पास आते रहेंगे.
पिता को भी बेटियों की बात दिल को भा गया. घर-द्वार व खेत-पथार सब बेच कर पिता बेटी के घर नवगछिया जा बसा. धन हड़पते ही बेटी-दामाद ने पिता को घर से धक्के मार कर भगा दिया. पिछले 15 घंटों से श्याम कहलगांव स्थित राज घाट के समीप सड़क किनारे पड़ा रहा. सूचना के बाद पुलिस ने उसे कहलगांव अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
तीन साल से भटक रहा है श्याम
श्याम ने बताया कि घटना करीब तीन साल पहले की है. सारा धन हड़पते ही बेटी-दामाद की क्रूरता दिखने लगी. मेरा दाना-पानी बंद कर दिया गया. भूख से विलखने लगा तो एक दिन गुस्से में बेटी-दामाद से कहा- मेरा धन लौटा दो.
मैं अकेले ही जी लूंगा. फिर क्या था श्याम साह को धक्के मार कर बेटी-दामाद ने अपने घर से भगा दिया. लाचार पिता शेष तीन बेटियों के पास शिकायत लेकर पहुंचा , तो कोई सुनने को तैयार नहीं हुई. दो टूक लफ्जों में बेटियां बोली-जिस बेटी को धन दिया, उसके पास ही जाओ. बेचारा पिता पिछले चार वर्षों से शहर-गांव-घर भीख मांग कर गुजारा कर रहा है. सावन की आखरी सोमवारी की पूर्व संध्या पर कहलगांव उत्तरवाहिनी गंगा में श्रद्धा की डुबकी लगाने आया. भूख-प्यास से गश खाकर सड़क किनारे ही गिर गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement