Advertisement
गंडक में नाव पलटी, 14 बाहर निकले, दो लापता
दियारे से लौटने के दौरान हुआ हादसा बगहा (पश्चिमी चंपारण). नगर के पटखौली वार्ड संख्या तीन स्थित गोलाघाट पर शुक्रवार को एक नाव गंडक नदी में पलट गयी. नाव पर दो महिलाओं समेत 16 लोग सवार थे. गोलाघाट के पास नाव नदी के तेज धारा में फंसने के कारण डूबने लगी. उस पर बैठे लोग […]
दियारे से लौटने के दौरान हुआ हादसा
बगहा (पश्चिमी चंपारण). नगर के पटखौली वार्ड संख्या तीन स्थित गोलाघाट पर शुक्रवार को एक नाव गंडक नदी में पलट गयी. नाव पर दो महिलाओं समेत 16 लोग सवार थे. गोलाघाट के पास नाव नदी के तेज धारा में फंसने के कारण डूबने लगी. उस पर बैठे लोग डर के मारे बचाओ बचाओ की आवाज लगाने लगे.
आवाज सुन कर नारायणपुर घाट के पास नदी से नाव से लकड़ी छान रहे राज कुमार सहनी और नंदलाल सहनी अपनी नाव लेकर लोगों को बचाने के लिए आगे बढ़े. दोनों ने 14 लोगों को डूबने से बचा लिया गया. लेकिन, दो लोग अब भी लापता हैं़ घटना की सूचना मिलने पर पर पटखौली ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. लगभग एक घंटे के बाद बगहा, दो के बीडीओ अशोक कुमार एवं सीओ श्रीराम उरांव भी पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement