Advertisement
बदमाशों ने दुकानों में लगायी आग, सड़क पर उतरे लोग
नवादा : पार नवादा इलाके में मंगलवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने दो दुकानों में आग लगा दी. इससे सभी सामान जल कर राख हो गया. सूचना मिलने पर दुकानदारों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. इससे आक्रोशित दुकानदारों व आसपास के […]
नवादा : पार नवादा इलाके में मंगलवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने दो दुकानों में आग लगा दी. इससे सभी सामान जल कर राख हो गया. सूचना मिलने पर दुकानदारों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. इससे आक्रोशित दुकानदारों व आसपास के लोगों ने नवादा-गया एनएच को जाम कर दिया.
इस दौरान असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई करने व जले सामान की क्षतिपूर्ति की मांग की. एनएचजाम रहने से गया की ओर जानेवाली बसों व दूसरी छोटी गाड़ियों का परिचालन ठप रहा. कई गाड़ियां रूट बदल कर राजगीर की ओर गयीं. एसडीओ व डीएसपी ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम को हटाया. तकरीबन तीन घंटे बाद एनएच पर परिचालन बंद रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement