सदर अस्पताल के पास परिजनों ने एनएच को किया जाम
जहानाबाद :सदर अस्पताल में जच्चे-बच्चे की मौत के बाद गुस्साये परिजनों ने पटना-गया एनएच को अस्पताल गेट के समीप जाम कर दिया. परिजन अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे थे, जबकि इलाज करने वाले चिकित्सक का कहना था कि खून की कमी से प्रसूता की मौत हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझा कर दो घंटे बाद लोगों को शांत कराया. बताया जाता है कि वभना निवासी मुन्ना मांझी की पत्नी सुनीता देवी (22 वर्ष) को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों मंगलवार की देर रात करीब दो बजे सदर अस्पताल लाये.
वहां पर चिकित्सक ने जांच के बाद उसमें खून की कमी तथा गंभीर स्थिति को देखते हुए विशेष इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. परिजन जब प्रसूता को लेकर जा रहे थे, तभी अस्पताल गेट के समीप एक बच्चे का जन्म हो गया. वापस प्रसूता को अस्पताल लाया गया, जहां ऑक्सीजन लगाये जाने तथा इलाज के बाद एक अन्य बच्चे का जन्म हुआ. दो बच्चों को जन्म देने के बाद प्रसूता की मौत हो गयी. वहीं पहले जन्मे बच्चे की भी मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित परिजन सुबह होते ही सड़क पर उतर गये.