Advertisement
मामूली विवाद में भाई को हथियार से काटा
अगिआंव बाजार थाने के पिटरो की घटना, आरोपित गिरफ्तार आरा (भोजपुर) : अगिआंव बाजार थाने के पिटरो गांव में आपसी विवाद में बड़े भाई ने धारदार हथियार से गला रेत कर छोटे भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपित भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पिता के बयान पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज […]
अगिआंव बाजार थाने के पिटरो की घटना, आरोपित गिरफ्तार
आरा (भोजपुर) : अगिआंव बाजार थाने के पिटरो गांव में आपसी विवाद में बड़े भाई ने धारदार हथियार से गला रेत कर छोटे भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपित भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पिता के बयान पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पिटरो गांव निवासी गुप्तेश्वर पासवान के बड़े बेटे संतोष कुमार पासवान व छोटे बेटे भरत पासवान में नहीं पटती थी. इसके कारण दोनों में अक्सर मारपीट होती रहती थी. सोमवार की शाम भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.
इसके बाद सोमवार की देर रात संतोष पासवान ने भरत पासवान का गला रेत कर हत्या कर दी.जगदीशपुर में किसान की पीट-पीट कर हत्या : जगदीशपुर अनुमंडल के धनगाई थाने के बचरी गांव में आपसी विवाद में मंगलवार की सुबह एक किसान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. जानकारी के अनुसार, भगवान चौधरी के 50 वर्षीय पुत्र अशोक चौधरी को पीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया, जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी. इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement