Advertisement
घर में सोने को लेकर भाइयों में हुआ विवाद, मंझले भाई की कर दी हत्या
बिहारशरीफ (नालंदा) : घर में सोने के विवाद में चार भाइयों ने मंझले भाई की पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के साठोपुर गांव में सोमवार की सुबह घटी. गांव निवासी स्वर्गीय जानकी पासवान के मंझले पुत्र राम जनत पासवान घर में सो रहे थे. इसी बीच रविवार की रात […]
बिहारशरीफ (नालंदा) : घर में सोने के विवाद में चार भाइयों ने मंझले भाई की पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के साठोपुर गांव में सोमवार की सुबह घटी. गांव निवासी स्वर्गीय जानकी पासवान के मंझले पुत्र राम जनत पासवान घर में सो रहे थे. इसी बीच रविवार की रात भाइयों ने सोने का विरोध किया. इसके बाद सोमवार की सुबह चारों भाई मंझले भाई के घर पर धावा बोल कर लोहे के रॉड व चाकुओं से हमला कर दिया.
मंझले भाई व उनकी पत्नी संपतिया देवी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. भाइयों द्वारा अपने भाई पर चाकुओं से कई वार कर के उसकी अंगुलियां व पैर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया. घटना के दौरान बीच-बचाव करने आयी मृतक की बहू चंचोला देवी व एक अविवाहित पुत्री के साथ मौके पर दुष्कर्म का भी प्रयास किया गया. दीपनगर थानाध्यक्ष राहुल ने बताया है कि वारदात बाद सभी आरोपित घर से फरार हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह घटना मूल रूप से संपत्ति विवाद का एक कारण हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement